- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कार्रवाई के बाद भी बोमा ने फिर की...
कार्रवाई के बाद भी बोमा ने फिर की शानदार पार्टी
डिजिटल डेस्क, नागपुर । कलमना के चिखली चौक में रिवाज लॉन में क्रिकेट बुकी आशीष कुबड़े उर्फ बोमा की जन्मदिन पार्टी में शराब, हुक्का पार्टी को लेकर शहर पुलिस ने शानदार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के 24 घंटे के भीतर बोमा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शानदार पार्टी का आयोजन करने की चर्चा जोरों पर है। हालांकि, इसे लेकर पुलिस देर रात तक पुष्टि करने को तैयार नहीं थी।
जमकर थिरकीं युवतियां : सूत्रों के अनुसार बोमा ने रविवार को ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी की। चर्चा है कि, इस पार्टी में कम कपड़ों में युवतियों ने जमकर डांस किया। पार्टी का लुत्फ उठाने के लिए क्रिकेट बुकियों के अलावा शहर के कई व्यापारी व कारोबारियों को आमंत्रित किया गया था। बोमा ने इस पार्टी का आयोजन कर शहर और ग्रामीण पुलिस को मुंह चिढ़ाने का काम किया है। चर्चा है कि, रिवाज लॉन से ज्यादा शानदार पार्टी पारशिवनी इलाके में आयोजित की गई थी। इस पार्टी पर ग्रामीण पुलिस की टीम दबिश देने पहुंची थी, लेकिन न जाने क्या हुआ कि, टीम वापस लौट गई। बोमा ने शहर की पार्टी से एक सबक लेकर उसने एक्साइज विभाग से एक दिन के लिए शराब का परमिट लिया था। गौरतलब है कि, बोमा के जन्मदिन पर शराब व हुक्का पार्टी में 28 आरोपियों पर कलमना थाने में मामला दर्ज किया गया था।
Created On :   25 July 2023 10:54 AM IST