New Delhi News: शौर्य पाटिल आत्महत्या मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने पुलिस आयुक्त को कार्रवाई का दिया निर्देश

शौर्य पाटिल आत्महत्या मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने पुलिस आयुक्त को कार्रवाई का दिया निर्देश
  • सेंट कोलंबस स्कूल के छात्र शौर्य पाटिल की आत्महत्या का मामला
  • राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने पुलिस आयुक्त को कार्रवाई का दिया निर्देश

New Delhi News. राष्ट्रीय राजधानी स्थित सेंट कोलंबस स्कूल के छात्र शौर्य पाटिल आत्महत्या के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) भी हरकत में आ गया है। आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल दिल्ली) को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

आयोग ने सांगली के अधिवक्ता विश्राम अशोकराव कदम की शिकायत का जवाब देते हुए ये जानकारी दी। आयोग ने बताया कि वह इस मामले में संबंधित अधिकारियों के बाद में रिमाइंडर भी भेजेगा, जिसमें एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) मांगी जाएगी। उल्लेखनीय है कि सेंट कोलंबस स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र शैर्य पाटिल ने प्रिंसिपल और शिक्षकों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण विगत 18 नवंबर को राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से नीचे सड़क पर कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

Created On :   2 Dec 2025 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story