New Delhi News: 2 चरणों में होगी जनगणना 2027, पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2026 और दूसरा चरण 1 मार्च से शुरु

- पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2026 में
- दूसरा चरण 1 मार्च से
- नित्यानंद राय ने कहा 2 चरणों में होगी जनगणना 2027
New Delhi News. केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि जनगणना-2027 दो चरणों की जाएगी। पहले चरण में मकान सूचीकरण तथा मकानों की गणना जो अप्रैल से सितंबर 2026 में 30 दिनों की अवधि में राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों की सुविधा के अनुसार की जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में जनसंख्या गणना होगी। जनसंख्या गणना फरवरी 2027 के दौरान 1 मार्च 2027 होगी।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के हिमाच्छादित असमकालिक क्षेत्रों में जनसंख्या गणना सितंबर 2026 के दौरान होगी, जो 1 अक्टूबर से शुरू होगी।
यह भी पढ़े -जासूसी के आरोप मामले में संचार साथी पर बोले सिंधिया - ऐप स्वैच्छिक, फोन से कर सकते हैं डिलीट
राय ने बताया कि जनगणना प्रश्नावली को प्रत्येक जनगणना से पहले विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और जनगणना डेटा उपयोगकर्ताओं आदि से प्राप्त सुझावों के आधार पर अंतिम रूप दिया जाता है। प्रारूपित जनगणना प्रश्नावली को अंतिम रुप देने से पहले उनकी व्यवहार्यता का मूल्यांकन करने के लिए क्षेत्र में पूर्व परीक्षण किया जाता है। जनगणना नियम,1990 के नियम 6 के अनुसार, जनगणना प्रश्नावली केंद्र सरकार द्वारा अधिनियम की धारा 8 की उपधारा (1) के तहत आधिकारिक राजपत्र के माध्यम से अधिसूचित की जाती है।
यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से की मुलाकात
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने आगे बताया कि जनगणना का 150 वर्षों से अधिक का इतिहास है। अगली जनगणना के लिए पिछली जनगणनाओं के प्राप्त अनुभवों को ध्यान में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनगणना से पहले संबंधित हितधारकों से भी सुझाव लिए जाते हैं।
Created On :   2 Dec 2025 8:11 PM IST












