जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों में ०७ अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नामाकंन

07 candidates filed nominations in the constituencies of District Panchayat
जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों में ०७ अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नामाकंन
पन्ना जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों में ०७ अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नामाकंन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। त्रिस्तरीय पंचायतीराज की संस्थाओं ग्राम पंचायत में पंच सरपंच, जनपद पंचायत में वार्ड सदस्य तथा जिला पंचायत में वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिये नामाकंन दाखिल किये जाने का कार्य जिले में ३० मई २०२२ से प्रारंभ होकर जारी है। निर्धारित नामाकंन केन्द्रों में प्रतिदिन सुबह १०:३० बजे से अपरान्ह ३ बजे तक नामाकंन फार्म प्राप्त किये जा रहे है। नामाकंन दाखिल किये जाने का कार्य ०६ जून तक चलेगा। रविवार दिनांक ०५ जून को अवकाश होने पर नाम निर्देशन की कार्यवाही नही होगी तथा तब ०३ जून से ०६ जून तक तीन दिन ही ०३ जून, ०४ जून एवं ०६ जून को नामाकंन दाखिले की कार्यवाही की जायेगी। नामाकंन दाखिले के शुरूआती चार दिनों ३० मई से ०२ जून तक काफी धीमी रही है। जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों से जिला पंचायत सदस्य के लिये नाम निर्देशन फार्म रिटर्निग आफिसर कलेक्टर पन्ना के कार्यालय में प्राप्त किये जा रहे है ३०मई से ०२ जून तक जिला पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन क्षेत्रों के लिये कुल ११ अभ्यर्थियों के नामाकंन दाखिल हुये है उनमें ०५ पुरूष तथा ०६ महिला अभ्यर्थी शामिल है। आज दिनांक ०२ जून को कुल ०७ अभ्यर्थियों द्वारा जिला पंचायत सदस्य के लिये नामाकंन दाखिल किये गये। जिनमें वार्ड क्रमांक ०३ अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिये रामेश्वर लोध पिता गरजराज लोध निवासी छतैनी अजयगढ़, पार्थ सिंह महदेले पिता महेश सिंह महदेले निवासी जरधोवा तहसील पन्ना, वार्ड क्रमांक-०४ अनारक्षित मुक्त के लिये बृज किशोर द्विवेदी पिता बद्री प्रसाद द्विवेदी निवासी ग्राम इटवाकला तहसील पन्ना, श्रीमती राजमणी पति माघवेन्द्र सिंह निवासी सिमरी दुबे तहसील देवेन्द्रनगर, वार्ड क्रमांक- ०७ अनारक्षित महिला के लिये खेल बाई लोधी पति श्रीराम लोधी निवासी ग्राम हरीरा तहसील गुनौर, वार्ड क्रमांक ०८ अनुसूचित जाति महिला के लिये  मोनिका पति राधवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बरहा कला तहसील गुनौर, वार्ड क्रमांक-०९ अनारक्षित मुक्त के लिये राधाबाई पटेल पति प्रताप पटेल निवासी ग्राम कूडऩ तहसील अमानगंज शामिल है। आज जो ०७ प्रत्याशियों नामाकंन दाखिल किये गये उनमें वार्ड क्रमांक-०३ अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिये नामाकंन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी पार्थ सिंह महदेले मध्य प्रदेश शासन की पूर्व मंत्री सुश्री कुसुम महदेले के भतीजे है वहीं वार्ड क्रमांक-०४ अनारक्षित मुक्त से नामाकंन दाखिल करने वाली श्रीमती राज मणि सिंह जिला पंचायत पन्ना निवृत्त मान अध्यक्ष है।

Created On :   3 Jun 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story