कोविड वार्डों में सफाई की 1 मि. की रिकॉर्डिंग प्रतिदिन भेजी जाए - हकीकत जानने संभागायुक्त ने दिए निर्देश

कोविड वार्डों में सफाई की 1 मि. की रिकॉर्डिंग प्रतिदिन भेजी जाए - हकीकत जानने संभागायुक्त ने दिए निर्देश
कोविड वार्डों में सफाई की 1 मि. की रिकॉर्डिंग प्रतिदिन भेजी जाए - हकीकत जानने संभागायुक्त ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज सहित संभाग के अन्य जिलों में स्थित शासकीय अस्पतालों में जहाँ कोविड वार्ड बनाए गए हैं वहाँ की सफाई और चिकित्सा व्यवस्था पर अब संभागायुक्त सीधे नजर रखेंगे। इसके लिए संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर ने बुधवार को संभाग के सभी कलेक्टर व मेडिकल कॉलेज के डीन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा के दौरान निर्देश दिए कि प्रतिदिन लगभग 1 मिनट की वीडियो शूटिंग कमिश्नर कार्यालय भेजी जाए, जिससे वार्ड की सफाई व्यवस्था, बाथरूम की सफाई, बिस्तर व्यवस्था, मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ के बैठने आदि की व्यवस्था को देखा जा सके और इस माध्यम से चिकित्सीय व्यवस्था में आवश्यक सुधार किया जा सके। 
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की बीमारी के इलाज में शासकीय चिकित्सालयों की भूमिका महत्वपूर्ण है अत: यह आवश्यक है कि अस्पताल में इलाज की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएँ और अस्पताल में बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराएँ, जिससे इस बीमारी से होने वाली मृत्यु की संख्या को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज के निकटतम रिश्तेदार को फोन पर मरीज के स्वास्थ्य के संबंध में आवश्यक जानकारी सुनिश्चित कराई जाए। 
 

Created On :   15 Oct 2020 9:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story