कोरोना के 10 मरीज आईसीयू में भर्ती - शुगर बढऩे और सांस लेने में तकलीफ के बाद किया शिफ्ट

10 corona patients admitted to ICU - shift after increasing sugar and trouble in breathing
कोरोना के 10 मरीज आईसीयू में भर्ती - शुगर बढऩे और सांस लेने में तकलीफ के बाद किया शिफ्ट
कोरोना के 10 मरीज आईसीयू में भर्ती - शुगर बढऩे और सांस लेने में तकलीफ के बाद किया शिफ्ट

 डिजिटल डेस्के शहडोल । मेडिकल कॉलेज में इस समय 100 से अधिक कोरोना मरीज भर्ती हंै। इनमें से कुछ में कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं हैं, उनको कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। वहीं 10 मरीजों को दिक्कत होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया है। कुछ को शुगर और बीपी की शिकायत है, जबकि कुछ को सांस लेने में तकलीफ है। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 
   आईसीयू में भर्ती अधिकतर मरीजों की उम्र 50 वर्ष से अधिक है। एक लड़का 24 साल का है, जबकि एक युवक 40 वर्ष का। बाकी सभी की उम्र 50 वर्ष से अधिक है। एक मरीज को एक दिन पहले ही अपोलो बिलासपुर रेफर किया गया है, वे कॉलरी कर्मचारी थे। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद कोरोना तो ठीक हो गया, लेकिन उनको कुछ और दिक्कत थी। इसी तरह 24 वर्ष के युवक की पिछले दिनों स्पाइन सर्जरी हुई थी। नरसिंहपुर निवासी युवक यहां बिजली का काम करता है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 9 अगस्त को भर्ती किया गया है। अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। अभी भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर है, लेकिन हालत में सुधार है। 
32 बेड की सुविधा : मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में 32 बेड हैं। वैसे तो ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड अलग से भी हैं, लेकिन जब किसी मरीज को ज्यादा दिक्कत होने लगती है तो आईसीयू में शिफ्ट कर दिया जाता है, ताकि जरूरत पडऩे पर वेंटीलेजर में भी रखा जा सके। यहां ज्यादा आक्सीजन देेने की सुविधा रहती है। हर दो-चार घंटे में दवाइयां भी दी जाती हैं। मॉनीटर लगा होने से बीपी आदि की पता भी चलता है।
रेलवे कर्मचारी के संपर्क में आए एक दर्जन लोग
कोरोना की जंग हारने वाले रेलवे कर्मचारी का रविवार को ही प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं उनके हाईरिस्क संपर्क वालों की सूची तैयार की गई है। इसमें अभी तक करीब एक दर्जन लोगों के संपर्क में आने का पता चला है। इनमें परिवार के लोग और उनके साथ काम करने वाले गैंगमैन शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे हॉस्पिटल के सभी 20 लोगों के स्टाफ की भी सैंपलिंग कराई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी गैंगमैन की भी जांच कराई जाएगी। 
सात नए मरीज मिले
पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के सात नए केस मिले हैं। इनमें तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। जबकि एक युवक नागपुर से आया था। बाकी सभी पहले पॉजीटिव मिले मरीजों के संपर्क वाले हैं। जिले में अब कोरोना के कुल केस 225 हो गए हैं। इनमें से 109 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक की मौत हो गई है। एक्टिव केस 115 हो गए हैं।

Created On :   18 Aug 2020 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story