बाणसागर बांध के 10 गेट खुले, चितरंगी के 39 गांवों में अलर्ट

10 gates of Bansagar dam opened, alert in 39 villages of Chitrangi
 बाणसागर बांध के 10 गेट खुले, चितरंगी के 39 गांवों में अलर्ट
 बाणसागर बांध के 10 गेट खुले, चितरंगी के 39 गांवों में अलर्ट

-राजस्व अमले ने निचले तटों के समीप स्थिति गांवों कराई मुनादी, जलभराव की आशंका पर बनाई गई शिफ्टिंग की व्यवस्था
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)।
बाण सागर बांध के 10 गेट खुलने के बाद चितरंगी के 39 गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। एसडीएम ने बताया कि जलभराव के संभावित क्षेत्रों में राजस्व और पंचायत कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि बाणसागर के गेट से जलस्तर बढ़ गया है। एसडीएम ने बताया कि जलभराव के संभावित क्षेत्रों में मुनादी कराकर नदियों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सर्तक किया गया है। इसके साथ ही जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर इनके शिफ्टिंग की भी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हंै। उन्होंने बताया कि अभी हालात नियंत्रित हैं, फिर भी नदी नालों में उफान के आने के कारण ऐसे क्षेत्रों की सतत निगरानी कराई जा रही है। ऐसे में यदि रात में जलस्तर बढ़ता तो निचले इलाकों खाली कराया जायेगा।
सिर्फ  2 मीटर नीचे चितवल नदी
बाणसागर डैम के गेट खुलने के बाद छोटी नदियां जहां उफान पर आ गई हंै, वहीं चितरंगी के चितवल नहीं अभी दो मीटर नीचे है। इससे रात में और जलस्तर बढऩे की आशंका जताई जा रही है। एसडीएम ने बताया कि जलस्तर बढऩे से रेस्क्यू टीम से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लिया गया है। यदि जलभराव की स्थिति निर्मित होती है तो प्रशासन की टीम पूरी तरह से तैयार है। सोन नदी के जलस्तर में इजाफा होने की स्थिति में निचली बस्तियों को खाली कराने के लिये भी प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाई है। एसडीएम ने बताया जलभराव की स्थिति के निर्मित होने पर नदियों के समीप रहने वाले लोगों को स्कूल और पंचायत के भवन में शिफ्ट करा दिया जायेगा। प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में डेढ़ सौ से अधिक राजस्व समेत पुलिस बल का अमला तैनात किया गया है। 
इनका कहना है
बाण सागर के 10 गेट खुलने के बाद नदी, नालों के समीप स्थिति गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। डैम के खुलने से नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ा है, लेकिन अभी जलमग्न होने जैसी स्थिति नहीं है। लगातार निगरानी की जा रही है।
-नीलेश शर्मा, एसडीएम चितरंगी


 

Created On :   20 Aug 2020 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story