स्टैन स्वामी के निधन से नाराज कैदियों ने की भूख हड़ताल, NIA और जेल प्रशासन पर लगाए आरोप

10 prisoners done one-day hunger strike at Taloja Jail
स्टैन स्वामी के निधन से नाराज कैदियों ने की भूख हड़ताल, NIA और जेल प्रशासन पर लगाए आरोप
स्टैन स्वामी के निधन से नाराज कैदियों ने की भूख हड़ताल, NIA और जेल प्रशासन पर लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्टैन स्वामी की जेल में मौत को संस्थागत हत्या बताते हुए एल्गार परिषद मामले में नई मुंबई के तलोजा जेल में बंद 10 कैदियों ने एक दिन की भूख हड़ताल की। जेल में बंद आरोपियों ने एल्गार परिषद मामले की छानबीन कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों और तलोजा जेल के पूर्व अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। स्टैन स्वामी के सहआरोपियों के मुताबिक जेलों की लापरवाही, अदालत की लापरवाही और जांच एजेंसी की दुर्भावना के चलते स्टैन स्वामी की मौत हुई है। 

तलोजा जेल में बंद मामले के आरोपी रोना विल्सन, सुरेंद्र गाडलिंग, सुधीर धावले, महेश राऊत, अरुण फरेरा, वर्नोन गोन्साल्विस, गौतम नवलखा, आनंद तेलतुंबडे, रमेश गाइचौरे और सागर गोरखे ने एक दिन की भूख हड़ताल की। कैदियों ने अपने परिवार वालों को भूख हड़ताल की जानकारी दी। उनके परिवारों ने एक बयान जारी कर कहा कि इस मामले में जेल में बंद सभी कैदियों ने स्टैन स्वामी की मौत के लिए एनआईए के जांच अधिकारी और तलोजा जेल के पूर्व अधीक्षक कौस्तुभ कुर्लेकर जिम्मेदार बताया हैं। आरोप है कि कुर्लेकर ने स्वामी को परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। स्वामी के साथ उनका बर्ताव ठीक नहीं था, उन्हें अस्पताल से जेल लाने में जल्दबाजी की गई, साथ ही सीपर जैसी चीज पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटना पड़ा था। 

बयान में मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए एनआईए अधिकारियों और कुर्लेकर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही गई है। इस मामले में तीन महिला आरोपी सुधा भारद्वाज, शोमा सेन और ज्योति जगताप मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। एनआईए ने एल्गार परिषद मामले में स्वामी को पिछले साल अक्टूबर में रांची से गिरफ्तार किया था। स्वास्थ्य के आधार पर उन्होंने जमानत हासिल करने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं हुए थे। मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती स्वामी की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने के चलते मौत हो गई थी। 

Created On :   7 July 2021 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story