- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जो अस्पताल रिकॉर्ड में नहीं, उसके...
जो अस्पताल रिकॉर्ड में नहीं, उसके नाम से 10 हजार कोविशील्ड डोज का ऑर्डर ,ये कैसे हुआ - सीरम इंस्टीट्यूट को मिला था ऑर्डर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । यह देश में अपनी तरह का पहला मामला है। सीरम इंस्टीट्यूट को जबलपुर के किसी मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट से 10 हजार कोविशील्ड डोज का ऑर्डर मिला। इतना बड़ा ऑर्डर किसी प्राइवेट अस्पताल द्वारा देने से भोपाल तक हड़कंप मच गया। वैक्सीन मिलने के पहले जांच शुरू हुई तो चौंकाने वाली बात पता चली। वो ये कि मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट नाम का कोई भी अस्पताल जबलपुर में नहीं है। इस नाम से ऑर्डर जरूर प्लेस किया गया जिसमें उल्लेख हैकि 10 हजार डोज मँगाए गए पर यह इंस्टीट्यूट व अस्पताल कहाँ पर स्थित है इसका कोई पता भी नहीं मिला। इस मामले को लेकर मंगलवार को दिन भर चर्चाओं का दौर चला। आखिर इस नाम से ऑर्डर क्यों प्लेस किया गया। यह वैक्सीन के दुरुपयोग या भ्रम फैलाने की किसी तरह की शरारत तो नहीं है। फिलहाल अभी यह भी क्लियर नहीं है कि इस इंस्टीट्यूट को वैक्सीन मिली या नहीं। भोपाल से मिले निर्देश के बाद स्थानीय वैक्सीनेशन अधिकारी और सीएमएचओ को जांच में लगाया गया है।
ऐसे पकड़ में आया मामला
स्वास्थ्य विभाग ने जबलपुर के निजी अस्पतालों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। जो वैक्सीन खरीदना चाहते हैं, वे इस ग्रुप में मौजूद सीरम इंस्टीट्यूट के नंबर पर सीधे कॉल कर सकते हैं। जो भी ऑर्डर होगा, उसकी जानकारी टीकाकरण अधिकारी को देनी होगी। जब इस अधिकारी की एनओसी मिलेगी, तभी ऑर्डर को फाइनल किया जाएगा। अधिकारी डॉ. एसके दाहिया के मुताबिक मैक्स इंस्टीट्यूट से जब ऑर्डर गया तो इसकी जानकारी भोपाल तक पहुंची। 25 मई को भोपाल से जानकारी मांगी गई। 3 दिन में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की जानकारी जुटाई, जब कोई विवरण नहीं मिला तो भोपाल को कह दिया गया कि ऐसा कोई अस्पताल है ही नहीं।
Created On :   9 Jun 2021 2:07 PM IST