डायनामाईट कैप्सूल के फटने से 10 वर्षीय बालक घायल

10-year-old boy injured by explosion of dynamite capsule
डायनामाईट कैप्सूल के फटने से 10 वर्षीय बालक घायल
डायनामाईट कैप्सूल के फटने से 10 वर्षीय बालक घायल

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सिरस्वाहा मडैयन गांव मे डायनामाईट कै प्सूल फटने के कारण 10 वर्षीय बालक घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय पन्ना मे उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श पिता वंसतलाल कोरी उम्र 10 वर्ष आज 25 जून की सुबह जब अपने घर से नित्यक्रि या के लिये गया तो वहां उसे एक डायनामाईट कैप्सूल पड़ा मिला, जिसे वह घर उठाकर ले आया तथा उसको पत्थर से जैसे ही खेलने के लिये कुचलने लगा तो वह फट गया, जिससे वह घायल हो गया। आवाज सुनकर परिजन आये तो घायल बच्चे को देख घबराये परिजनों ने आनन फानन मे जिला जिला चिकित्सालय लेकर सुबह 8.35 बजे पहुंचे। बालक की हालत अब ठीक बताई जा रही है।
 

Created On :   26 Jun 2020 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story