- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रदेश के बड़े शहरों में खोले जाएँ...
प्रदेश के बड़े शहरों में खोले जाएँ 100 बिस्तरों के अधिवक्ता अस्पताल - एसबीसी को सौंपा ज्ञापन, सिविल डिस्पेंसरी की भी माँग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रोग्रेसिव एडवोकेट्स संस्था ने स्टेट बार कौंसिल (एसबीसी) को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ता एवं उनके परिजनों के लिए प्रदेश के बड़े शहरों जबलपुर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, सागर, रीवा, खंडवा, छिंदवाड़ा एवं छतरपुर में 100-100 बिस्तरों वाले अधिवक्ता अस्पताल खोलने की माँग की है। इसके साथ ही सभी जिले एवं तहसील अधिवक्ता संघ कार्यालय वाले परिसर में सिविल डिस्पेंसरी खोलने की माँग की गई है। प्रोग्रेसिव एडवोकेट्स संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता आनंद चावला ने कहा है कि प्रदेश के अधिवक्ताओं और उनके परिजनों के इलाज के लिए शासन की ओर से कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है। निजी अस्पतालों में इलाज कराने से अधिवक्ताओं की पूरी जमा पूँजी खर्च हो जाती है। इसको देखते हुए स्टेट बार कौंसिल द्वारा प्रदेश के बड़े शहरों में 100-100 बिस्तरों के अधिवक्ता अस्पताल खोलने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाए, ताकि अधिवक्ताओं को राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रियंक अवस्थी, शिवकुमार शर्मा, आनंद सिंह और सुनील तिवारी शामिल थे।
Created On :   3 Jun 2021 4:43 PM IST