रेलवे अस्पताल में दी गई 100 पीपीई किट 

100 PPE kits given in railway hospital for fight against Corona
रेलवे अस्पताल में दी गई 100 पीपीई किट 
रेलवे अस्पताल में दी गई 100 पीपीई किट 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण और रोकथाम में लगातार सभी अस्पतालों में कार्य चल रहा है। रेलवे अस्पताल में भी स्वास्थ्य कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इसकी सुरक्षा के लिए मध्य रेल नागपुर मंडल की महिला समाज सेवा समिति की अध्यक्ष मोनिका श्रीवास्तव ने डिस्पोजल पीपीई किट रेलवे अस्पताल को दान की। डेढ़ लाख रुपए की 100 किट वरिष्ठ मंडल दंत चिकित्सक को डॉ. अरुंधति देशमुख को सुपुर्द की गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष योगिता सिंह, कोषाध्यक्ष भाग्यश्री कदम, सहसचिव निखत फारुकी उपस्थित थे।

Created On :   21 April 2020 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story