लक्षित आयु वर्ग के शत प्रतिशत बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाए: कलेक्टर

100% vaccination of children of the targeted age group should be done: Collector
लक्षित आयु वर्ग के शत प्रतिशत बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाए: कलेक्टर
पन्ना लक्षित आयु वर्ग के शत प्रतिशत बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाए: कलेक्टर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में 12-14 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं को कोरोना वैक्सीन 23 मार्च से लगाए जाने के संबंध में तैयार कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्र ने निर्देश दिए कि 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं का पंजीकरण कार्य आंगनबाडी के साथ आशा कार्यकर्ता एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पास होना चाहिए। जिससे निर्धारित आयुवर्ग का कोई बालक-बालिका कोरोना वैक्सीन लगने से वंचित न रहे। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2008 एवं 2009 में जन्मे बालक-बालिकाएं कोरोना वैक्सीन के लिए पात्र होंगे। वहीं वर्ष 2010 में जन्मे बालक-बालिकाएं जिनकी आयु 12 वर्ष पूर्ण हो गई है। उन सबको टीकाकर्मी द्वारा आयु का सत्यापन करने के बाद कोविन पोर्टल पर जन्मतिथि दर्ज करने के उपरांत वैक्सीन लगाया जाएगा। 12 से 14 आयुवर्ग के समस्त बालक-बालिकाओं को कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगाया जाएगा। यह वैक्सीन शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं एवं शालाओं में सत्र चलाकर लगाई जाएगी। प्रत्येक सत्र स्थल पर एईएफआई प्रबंधन की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इन केन्द्रों पर नोडल अधिकारियों के नाम दूरभाष नम्बर की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी। 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बालक.बालिकाओं के वैक्सीनेशन हेतु पंजीयन प्रक्रिया कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। इस पर पूर्व में पंजीकृत मोबाइल नम्बर अथवा नया मोबाइल नम्बर उपयोग कर पंजीयन किया जा सकेगा। इसके अलावा ऑनसाईट पंजीयन की सुविधा सत्र स्थल पर रहेगी। कलेक्टर श्री मिश्र ने निर्देश दिए कि वैक्सीन केन्द्रों पर पूरी सावधानी के साथ वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएए जिससे निर्धारित आयु समूह को निर्धारित वैक्सीन ही लगे। इस वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभागए शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। इसके अलावा आवश्यकतानुसार अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों से सहयोग लिया जाएगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बालागुरू के., अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय, सिविल सर्जन, डॉ. एल.के. तिवारी, डॉ. योगेन्द्र चतुर्वेदी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. वर्मा के साथ संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   22 March 2022 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story