CM Helpline में अटकी स्कूलों की 101 शिकायतें, 25 तक का अल्टीमेटम

101 complaints of schools pending in the CM Helpline
CM Helpline में अटकी स्कूलों की 101 शिकायतें, 25 तक का अल्टीमेटम
CM Helpline में अटकी स्कूलों की 101 शिकायतें, 25 तक का अल्टीमेटम

डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। CM Helpline में शिक्षा विभाग की 101 शिकायतें लंबित हैं। जो जिम्मेदार अधिकारियों की योजना के प्रति लापरवाही को उजागर कर रही हैं। कक्षा 1 से 8 तक की L-1 से L-3 लेवल तक शिकायतें दर्ज बताई जा रही हैं। जिनमें शालाओं के संचालन, शिक्षकों के विलंब से आने, अनुपस्थित होने और स्कूल बंद होने के मामले शामिल हैं।

सरकारी योजनाओं को पटरी पर लाने के लिए शासन लाख जतन कर ले, लेकिन विभागों में अधिकारियों की लालफीताशाही इसके आड़े आ रही है। तमाम विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं में अनियमितता या गड़बड़ी संबंधी शिकायतों के लिए प्रदेश सरकार ने CM Helpline का माध्यम जनता को दिया है। लेकिन समस्याओं का हल निकालने में CM Helpline योजना उद्देश्य पर खरी नहीं उतर पा रही है। अकेले शिक्षा विभाग की लंबित 101 शिकायतें समाधान के प्रति अधिकारियों की लापरवाही को उजागर कर रही हैं।

L-1 से L-3 तक दर्ज शिकायतें

शिक्षा महकमे की CM Helpline पर लंबित 101 शिकायतें कक्षा 1 से 8वीं तक की हैं। जिनमें शालाओं का नियमित संचालन न होने, शिक्षकों के विलंब से आने, शिक्षकों के अनुपस्थित रहने और शाला बंद रहने की शिकायतें शामिल हैं। निराकरण के प्रति अफसरों की लापरवाही के कारण L-1 से L-3 लेवल तक शिकायतें दर्ज हैं। 

दोषी शिक्षकों पर नहीं की कार्रवाई

CM Helpline में लंबित शिकायतों पर स्कूल शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने परियोजना समन्वयक को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि इन शिकायतों के अंतर्गत दोषी पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई आपके स्तर से की जाती है, लेकिन लंबित मामलों में कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए 2016-17 और 2017-18 में विषय अनुसार CM Helpline पर दर्ज शिकायतों के क्रम में दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई कर निर्धारित प्रपत्र में 25 अगस्त तक जानकारी प्रस्तुत करें। 

लंबित शिकायतों में टीकमगढ़ तीसरे नंबर पर

लंबित शिकायतों के मामले में संभाग में टीकमगढ़ तीसरे स्थान पर है। प्रमुख सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार संभाग में सर्वाधिक 120 शिकायतें सागर जिले की लंबित हैं। इसके बाद छतरपुर 117 और टीकमगढ़ में 101 शिकायतें लंबित हैं। पन्ना में 52 और दमोह जिले में 51 शिकायतें CM Helpline पर लंबित हैं। 

समेकित छात्रवृत्ति का नहीं समाधान

लोक शिक्षा संचालक ने भी CM Helpline में लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2013-14 से 2015-16 तक समस्त पात्र विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान प्रमाण दिए गए। लेकिन CM Helpline में शिकायतों के परीक्षण से ज्ञात होता है कि छात्रवृत्ति भुगतान प्रकरण लंबित हैं। इसलिए इस समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2013-14 से 2015-16 तक के प्रकरणों की विस्तृत जानकारी 24 अगस्त तक मांगी गई है।

टीकमगढ़ DPS हरिश्चंद्र दुबे ने कहा है कि 101 शिकायतों पर विभाग ने जानकारी मांगी है। दरअसल, विभाग शिकायतों की समीक्षा कर रहा है। इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है।
 

Created On :   24 Aug 2017 8:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story