मार्केटिंग फेडरेशन के 107 एवं आदिवासी विकास महामंडल के 44 धान खरीदी केंद्रों को मिली मंजूरी

107 of Marketing Federation and 44 Paddy Purchase Centers of Tribal Development Corporation got approval
मार्केटिंग फेडरेशन के 107 एवं आदिवासी विकास महामंडल के 44 धान खरीदी केंद्रों को मिली मंजूरी
सांसद का था आश्वासन मार्केटिंग फेडरेशन के 107 एवं आदिवासी विकास महामंडल के 44 धान खरीदी केंद्रों को मिली मंजूरी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले के धान उत्पादक किसान अपनी दिवाली उत्साह से मना सके इसके लिए सांसद प्रफुल पटेल ने दिवाली से पूर्व शासकीय धान खरीदी केंद्र शुरू करने के लिए राज्य सरकार से लगातार संपर्क बनाए रखने के साथ ही दिवाली से पूर्व धान खरीदी केंद्र शुरू करने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद अब गोंदिया की जिलाधिकारी ने मार्केटिंग फेडरेशन के 107 एवं आदिवासी विकास महामंडल के 44 केंद्रों को मंजूरी प्रदान करते हुए 30 अक्टूबर से धान खरीदी शुरू करने के निर्देश दिए है। जिससे किसानों में आनंद का वातावरण दिखाई पड़ रहा है। सांसद प्रफुल पटेल ने दिवाली से पूर्व धान के खरीदी केंद्र शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, खाद्य एवं नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भूजबल से चर्चा कर आग्रह किया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को इस संबंध में निर्देश जारी किए। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद अब 30 अक्टूबर से जिले में सभी केंद्रों पर धान की खरीदी शुरू की जाएगी। 

इन केंद्रों को मिली मंजूरी 

 30 अक्टूबर से धान खरीदी के लिए आदिवासी विकास महामंडल के माध्यम से शुरू किए जाने वाले धान खरीदी केंद्रों में देवरी तहसील के देवरी, अंभोरा, चिचगढ़, घोनाडी, चिचेवाड़ा, बोरगांव, परसोडी, डवकी, भर्रेगांव, मुरदोली, पिंडकेपार, गणुटोला, धमदीटोला, लोहारा, सावली, पुराडा, पालांदुर, ककोडी, पलानगांव, आलेवाड़ा, सालेकसा तहसील के सालेकसा, पिपरिया, साकरीटोला, बिजेपार, लोहारा, बोर्रे, मक्काटोला, दरेकसा एवं अर्जुनी मोरगांव तहसील के गोठनगांव, केशोरी, ईडदा, बाराभाटी, धाबेपवनी, पांढरवानी, सड़क अर्जुनी तहसील के कनेरी, चिखली, कोहमारा, सड़क अर्जुनी, परसोडी, खजरी, डव्वा, दल्ली, डोंगरगांव एवं कोयलारी केंद्र का समावेश है।

मार्केटिंग फेडरेशन के मंजूर केंद्र 

मार्केटिंग फेडरेशन के माध्यम से जिन केंद्रों पर धान खरीदी की मंजूरी दी गई है, उनमें गोंदिया तहसील के कटंगीकला, रतनारा, गिरोला, अदासी, काटी, दासगांव, टेमनी, गोंदिया, खातिया, परसवाडा, मुंडीपार, आसोली, कोचेवाही, कामठा, नवेगांव, मजितपुर, रावणवाड़ी, पोवारीटोला, फुलचूर, छिपीया, चुटिया, कोरनी, धापेवाड़ा, डोंगरगांव, नंगपुरा, पांजरा, सावरी, चुलोद, गुदमा, मुरमाडा, तिरोड़ा तहसील के वड़ेगांव, बघोली, भिवापुर, तिरोड़ा, ठाणेगांव, मुंडीकोटा, चिखली, खैरबोड़ी, चुरडी, परसवाड़ा, नवेझरी, चिरेखनी, पांजरा, विहिरगांव, कवलेवाडा, बेरडीपार, मरारटोला, खुर्शिपार, खमारी, बोदलकसा, केसलवाडा, गोरेगांव तहसील के गोरेगांव, कालीमाटी, तिमेझरी, गणखैरा, तेढ़ा, मोहगांव, तिल्ली, चोपा, कुरहाड़ी, दवडीपार, गोंदेखारी, सर्वाटोला, चिचगांव, मोहाड़ी, गिधाड़ी, हिरडामाली, आमगांव तहसील के आमगांव, कालीमाटी, गोरठा, कट्टीपार, तिगांव, अंजोरा, वड़द, सुपलीपार, रिसामा, टेकरी, सालेकसा तहसील के सालेकसा कोटजंभुरा, महाराजीटोला, कुणबीटोला, गिरोला, साकरीटोला, लिंबा, खेडेपार, लटोरी, घौंसी, सड़क अर्जुनी तहसील के सौंदड़, बाम्हणी, हेटी, मुरपार, धानोरी, पांढरी, मुंडीपार, हरदोली, अर्जुनी मोरगांव तहसील के अर्जुनी मोरगांव-1, अर्जुनी मोरगांव-2, अर्जुनी मोरगांव-3, नवेगांवबांध, भिवखिड़की, महागांव, वड़ेगांव रेलवे, धाबेटेकडी, बाक्टी एवं बोंडगांवदेवी केंद्र का समावेश है। 

Created On :   29 Oct 2021 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story