परीक्षा में कम अंक मिले तो 10वीं की छात्रा ने की खुदकुशी 

10th class girl committed suicide if she got less marks in the exam
परीक्षा में कम अंक मिले तो 10वीं की छात्रा ने की खुदकुशी 
आत्मघाती कदम उठाया परीक्षा में कम अंक मिले तो 10वीं की छात्रा ने की खुदकुशी 

डिजिटल डेस्क, सिवनी। कक्षा दसवीं की परीक्षा में कम अंक आने पर एक छात्रा ने घर पर ही जहर खा लिया। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कान्हीवाड़ा थाना के कटिया की रहने वाली 16 वर्षीय शिवानी ठाकुर कन्या हाई स्कूल भोमा में पढ़ती थी शुक्रवार को दसवीं का रिजल्ट आया जहां उसके 63% अंक आए। वह नर्वस हो गई और परिवार के लोगों के बीच गुमसुम सी रहने लगी। रात करीब 9:30 बजे उसने घर पर रखा कीटनाशक का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे सिवनी जिला अस्पताल लाए जहां देर रात करीब 2 बजे उसकी मौत हो गई। शिवानी का जुड़वा भाई सागर भी दसवीं क्लास में पढ़ता है उसके 73% अंक आए हैं। शायद कम अंक आने की स्थिति को लेकर शिवानी ने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
 

Created On :   30 April 2022 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story