10वीं के प्रश्नपत्र बिना सीलबंद पैकेट के बांटे, अब परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को नहीं रोकेगी पुलिस

10th question paper distributed without sealed packets
10वीं के प्रश्नपत्र बिना सीलबंद पैकेट के बांटे, अब परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को नहीं रोकेगी पुलिस
10वीं के प्रश्नपत्र बिना सीलबंद पैकेट के बांटे, अब परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को नहीं रोकेगी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की कक्षा 10वीं परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो गई है। इस बार 12वीं के लिए उपयोग किए जाने वाले सीलबंद पैकेट का नियम दसवीं की परीक्षा में नहीं अपनाने का खुलासा हुआ है। परीक्षा केंद्र में प्रश्न-पत्र बगैर सीलबंद पैकेट के आने और उसे वैसे ही विद्यार्थियों को बांटने का खुलासा हुआ है। इससे प्रश्न-पत्र बांटते समय गड़बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है। 10वीं-12वीं परीक्षा में हर साल होने वाली नकल को रोकने के लिए राज्य मंडल विविध कदम उठा रहा है। पिछले वर्ष से 12वीं की परीक्षा में 25 प्रश्न-पत्रों का सीलबंद पैकैट पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा कक्ष के दो विद्यार्थियों के हस्ताक्षर से खोलने का नया नियम शुरू किया है। परीक्षा कक्ष में ही विद्यार्थियों के सामने प्रश्न-पत्र खोला जाता है, जिससे प्रश्न-पत्र वायरल होना या उसमें के कुछ प्रश्न समझने जैसे मामले रुके हैं, किन्तु 10वीं के मराठी विषय की परीक्षा में सीलबंद पैकेट नहीं देने का मामला सामने आया है। सीबीएसई अथवा अन्य बोर्ड परीक्षा सुचारु व सुरक्षित कराने के लिए तकनीक का उपयोग किया जाता है, लेकिन राज्य मंडल दसवीं की परीक्षा में सीलबंद पैकेट उपलब्ध कराने में भी आनाकानी कर रहा है। इससे राज्य मंडल 10वीं की परीक्षा को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लग रहा है। 

परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को नहीं रोकेगी पुलिस

वहीं परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को यातायात पुलिस जांच का हवाला देकर नाहक परेशान नहीं करेगी। प्राथमिकता से उन्हें परीक्षा केंद्र पर जाने दिया जाएगा। सड़क किनारे खड़े वाहन, ऑटो रिक्शा और निजी बसों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को  यह बात यातायात विभाग के नवनियुक्त उपायुक्त नीलेश भरणे ने अपने कक्ष में हुई पत्र परिषद में कही। महत्वाकांक्षी परियोजना महामेट्रो का काम जारी होने से शहर का यातायात तितर-बितर है। मुंजे चौक समेत कई स्थानों पर यातायात बंद तो कई स्थानों पर मार्ग परिवर्तित किया गया है। ऑटो रिक्शे और निजी बसें कहीं भी खड़ी कर देने से यातायात जाम हो जाता है। यातायात विभाग की कमान संभालते ही उपायुक्त भरणे ने कहा कि, अब ऐसी स्थिति नहीं रहेगी। यातायात सुचारु किया जा सके इस संबंध में उन्होंने शहर पुलिस के यातायात विभाग से ही सेवानिवृत्त हुए सहायक उपायुक्त जमील अहमद, मेट्रो के पई और विजयकुमार से उनकी विस्तृत चर्चा होने की जानकारी दी। मुंजे चौक समेत शहर में अन्य स्थानों का यातायात जल्द सुचारु किया जाने वाला है। इसके लिए मेट्रो से 50 लोगों की मांग की गई है, जो पुलिस के साथ-साथ मेट्रो के लोग भी यातायात को नियंत्रित करेंगे। 


 

Created On :   3 March 2019 6:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story