- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के...
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के राष्ट्रीय पुनर्वास पोषण केंद्र में हुए 11 बच्चे भर्ती
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के मार्गदर्शन में पन्ना जिले के समस्त एनआरसी राष्ट्रीय पुनर्वास पोषण केंद्रों में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर भर्ती करने हेतु डीसीएम पन्ना दीपक सिंह राजपूत, बीसीएम राजेन्द्र रैकवार ने पवई ब्लाक में इसे एक अभियान के रूप में लिया है। प्रत्येक आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर को मोटिवेट किया गया। राष्ट्रीय पुनर्वास पोषण केंद्र एनआरसी में मई माह में मात्र एक या दो बच्चे ही भर्ती थे निरंतर हर सप्ताह भ्रमण किया एवं बीसीएम राजेंद्र रैकवार के साथ क्षेत्र भ्रमण किया। आज दिनांक ०2 जून को राष्ट्रीय पुनर्वास पोषण केंद्र पवई में 10 बेड उपलब्ध है। जिसमें 11 गंभीर कुपोषित बच्चों को भर्ती किया गया है। जिसका श्रेय पवई बीएमओ एवं उनकी टीम को जाता है। उनके द्वारा निर्देशित कार्यों को अभियान के रूप में लिया। डीसीएम पन्ना श्री राजपूत ने अपना जन्म दिवस राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र पवई में भर्ती बच्चों से केक कटवा कर मनाया एवं उन बच्चों को शासन की मंशा अनुसार सभी सुविधा मिले इसके लिए सभी उपस्थित हितग्राही, एनआरसी के स्टाफ एवं पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एल. चौधरी से बात की एवं पवई ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सब हेल्थ सेंटर एवं डिलीवरी प्वाइंट में शासन की मंशा अनुसार समस्त लॉजिस्टिक एवं सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए बीएमओ से बात की। डीसीएम पन्ना द्वारा बीसीएम पवई को 101 रुपए की राशि देकर प्रोत्साहित किया गया एवं अपील की गई कि इसी तरह क्षेत्र से गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करए एनआरसी में भर्ती कराने हेतु निरंतर प्रयास की आवश्यकता है। जिन आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से यहां बच्चे भर्ती हो रहे हैं उन सभी को 15 अगस्त को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर श्री खरे, जिला प्रशिक्षक श्रीमती नजमा बानो, श्रीमती वर्षा शुक्ला एवं आशा सुपरवाइजर श्रीमती संगीता डेंगरे, एनआरसी का स्टाफ एवं ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Created On :   3 Jun 2022 2:52 PM IST