अमृत योजना के तहत 11 मिलीं, एक साल में पूरी 200 लाने का टारगेट, 38 सीटर छोटी बसों से शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा

11 received under AMRUT scheme, target of bringing 200 in one year
अमृत योजना के तहत 11 मिलीं, एक साल में पूरी 200 लाने का टारगेट, 38 सीटर छोटी बसों से शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा
शहर के हर हिस्से में दौड़ेंगी 50 करोड़ की 200 सिटी बसें अमृत योजना के तहत 11 मिलीं, एक साल में पूरी 200 लाने का टारगेट, 38 सीटर छोटी बसों से शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहरी परिवहन को बढ़ावा देने अमृत योजना के तहत जो 200 बसें जबलपुर को शर्तों के अनुसार मिलनी हैं, उनको एक साल में लाने का टारगेट रखा गया है। इन लो फ्लोर बसों के आ जाने से जबलपुर में सिटी बस सेवा और सहज होगी। अमूमन उस हिस्से में भी बसें चलनी शुरू हो जाएँगी, जहाँ अभी तक इसका संचालन नहीं हो सका है। जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड से जुड़े अधिकारियों के अनुसार अभी शुरुआती तौर पर कोरोना के कुछ थमने पर 11 बसों को परिवहन के तहत तय की गई शर्तों के अनुसार लाया गया है। यदि आगे कोरोना की तीसरी लहर नहीं आती है और सब कुछ प्लान के अनुसार हुआ तथा सप्लाई करने वाली कंपनी ने जल्द इनका िनर्माण कर दिया तो आने वाले 12 माहों में पूरी 200 बसें जबलपुर में दौड़ेंगी। जेसीटीएसएल के सचिन विश्वकर्मा के अनुसार हर बार 20 से 25 खेप में इन बसों को लाने की कोशिश है। इनके चलने से शहर की जनता को परिवहन का बेहतर विकल्प मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा लोग इन बसों में  यात्रा कर सकते हैं। शहर में यातायात का दबाव कम करने में भी ये मददगार होंगी। 
300 इंदौर 
300 भोपाल
200 जबलपुर
इस शर्त के अनुसार मिलेंगी बसें 6 अमृत योजना में शहरी परिवहन के तहत मिलने वाली बसों की 40 फीसदी राशि का भार केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन वहन करेगा। शेष 60 फीसदी राशि ऑपरेटर वहन करेगा, जिसको शर्तों के मुताबिक कॉन्ट्रेक्ट के तहत तय िकया गया है। इसका फेयर निर्धारण जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड करेगा। 60 प्रतिशत भार वहन करने के लिए ऑपरेटर से ग्रास कास्ट कॉन्ट्रेक्ट िकया गया है। पहले नेट कास्ट के तहत करार की योजना थी, जिसको बाद में बदल दिया गया।  
 

Created On :   20 Aug 2021 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story