रिहायशी इलाकों के आस-पास मौजूद है 11 बाघ, वन विभाग रख रहा नजर

11 tigers roaming around residential areas, forest department alert
रिहायशी इलाकों के आस-पास मौजूद है 11 बाघ, वन विभाग रख रहा नजर
रिहायशी इलाकों के आस-पास मौजूद है 11 बाघ, वन विभाग रख रहा नजर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले के रिहायशी इलाकों के आस-पास कुल 11 बाघ मौजूद हैं। यहां बाघ पहुंचने से वन विभाग भी सतर्क हो गया है। जिसके लिए प्रोटेक्शन टीम भी बनाई जा रही है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में बाघों की आशंका बनी है। ऐसी जगहों को बेरीकेट्स आदि से कवर किया जा रहा है। ताकि यहां कोई भी सामान्य व्यक्ती न जा सके। हिंगणा, काटोल, सावनेर, कलमेश्वर आदि इलाकों के प्रादेशिक वन विभाग में बाघों की मौजूदगी है। 17 नवंबर 2019 को मिहान क्षेत्र में भी बाघ व अंबाझरी क्षेत्र में तेंदुआ पाया गया था।

Created On :   21 Feb 2020 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story