छतरपुर जिले में रविवार को पहुँचेगी 1100 मीट्रिक टन डीएपी खाद की रैक!

1100 metric ton DAP compost rack will reach Chhatarpur district on Sunday!
छतरपुर जिले में रविवार को पहुँचेगी 1100 मीट्रिक टन डीएपी खाद की रैक!
छतरपुर छतरपुर जिले में रविवार को पहुँचेगी 1100 मीट्रिक टन डीएपी खाद की रैक!

डिजिटल डेस्क | छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि छतरपुर जिले में रविवार को 1100 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक की रैक आ रही है।

उन्होंने कहा कि किसानों की मांग अनुसार बड़ामलहरा, राजनगर, छतरपुर, बमीठा एवं नौगांव सहित पूरे जिले में परसों रविवार की सुबह से ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने कहा कि किसान भाई चिंता न करें उन्हें डीएपी के साथ अन्य खाद भी पर्याप्त मात्रा में निर्धारित दर पर ही उपलब्ध होगा।

जिस के लिए पूरे जिले में राजस्व, पुलिस एवं कृषि विभाग के जांच दल नियमित निगरानी कर रहे है। कृषकों को बिना किसी परेशानी के खाद उपलब्ध होगा।

जिस किसी के द्वारा इस संबंध में अनियमितता पाई जाएगी उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Created On :   23 Oct 2021 11:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story