त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1197 मतदान केन्द्र निर्धारित

1197 polling stations earmarked for three-tier panchayat elections
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1197 मतदान केन्द्र निर्धारित
पन्ना त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1197 मतदान केन्द्र निर्धारित

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1 हजार 197 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। पन्ना विकासखण्ड में 225, पवई में 254, अजयगढ में 209, गुनौर में 260 और शाहनगर में 249 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। आगामी 25 जून को प्रथम चरण में दो विकासखण्ड और ०1 जुलाई को द्वितीय चरण में तीन विकासखण्ड में सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य तथा पंच.सरपंच पद के लिए मतदान होगा।
पंचायत चुनाव में भी मिलेगा नोटा का विकल्प
त्रिस्तरीय पंचायतों के सभी 4 पदों का निर्वाचन मतपत्र एवं मत पेटी के माध्यम से होगा। मतदाताओं को पंचायत चुनाव में भी इनमें से कोई नहीं नोटा का विकल्प मिलेगा। मतपत्र पर अंतिम अभ्यर्थी के बाद नोटा अंकित होगा।

Created On :   2 Jun 2022 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story