सर्पदंश से 12 वर्षीय बालक की मृत्यु

12 year old boy dies of snakebite
सर्पदंश से 12 वर्षीय बालक की मृत्यु
खेत की ओर जा रहा था मृतक सर्पदंश से 12 वर्षीय बालक की मृत्यु

डिजिटल डेस्क  पन्ना। अजयगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिद्धपुर में 8 सितंबर की शाम सर्पदंश का शिकार हुए 12 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिजन ने बताया कि 8 सितंबर की लगभग शाम 6 बजे अंशू पटेल पिता देशराज पटेल उम्र 12 वर्ष घर के पास खेल रहा था, खेलते हुए अपने साथी के साथ खेत की ओर जाने लगा तभी बालक के पैर में विषैले सर्प ने डस लिया। बालक अंशू ने तत्काल परिजनों को बताया जिस पर परिजनों द्वारा आनन फानन में बालक को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों के द्वारा काफी प्रयास के बाद भी बच्चे ने दम तोड़ दिया। 
एक महिला भी हुई सर्पदंश की शिकार
वहीं अजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम जैतूपुर की महिला मुन्नी पाल पति गट्टू पाल उम्र लगभग 40 वर्ष को 8 सितंबर की शाम लगभग 7 बजे घर में दीवार की दूसरी तरफ से मोबाइल देते समय खपरैल में बैठे सर्प ने डस लिया। महिला को परिजन बरकोला के मंदिर ले गए, जहां परिक्रमा लगाते समय मूर्छित होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया। 

Created On :   9 Sept 2021 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story