8 माह में बगैर टिकट वालों से वसूले 123 करोड़, माल ढुलाई से कमाई में 182 प्रतिशत की बढ़ोतरी   

123 crore recovered from ticketless people in 8 months
8 माह में बगैर टिकट वालों से वसूले 123 करोड़, माल ढुलाई से कमाई में 182 प्रतिशत की बढ़ोतरी   
मध्य रेलवे 8 माह में बगैर टिकट वालों से वसूले 123 करोड़, माल ढुलाई से कमाई में 182 प्रतिशत की बढ़ोतरी   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मौजूदा वित्तवर्ष के पहले आठ महीनों में मध्य रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से 123 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला है। इस साल अप्रैल से नवंबर महीने के बीच रेलवे अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में 24 हजार 944 यात्रियों से जुर्माना भी वसूला है। इस दौरान विज्ञापन और दूसरी सेवाओं के जरिए भी रेलवे ने 14.57 करोड़ रुपए का गैरकिराया राजस्व प्राप्त किया है। 

मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच बिना टिकट या अवैध टिकट पर यात्रा के 20 लाख 68 हजार मामले पकड़े गए। इन अवैध यात्रियों से कुल 123 करोड़ 31 लाख का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सामान बिना बुक किए अवैध रूप से उसे ले जाने के भी 4 लाख 52 हजार मामले पकड़े गए और ऐसा करने वालों से 30 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया। कोरोना संक्रमण के चलते रेल यात्रा के दौरान मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे नियम भी बनाए गए हैं। लेकिन कई यात्री इन नियमों की अनदेखी करते हैं। रेलवे द्वारा बनाई गई विशेष टीमों में ऐसे करीब 25 हजार यात्रियों को पिछले आठ महीने में पकड़ा है और उनसे 41 लाख 28 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। 

पार्सल ढुलाई के जरिए 200 करोड़ की कमाई

कोरोना के असर कम होने के बाद सुधरती अर्थव्यवस्था का फायदा मध्य रेलवे को भी मिला है और वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में पार्सल से होने वाली आय में 182 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस साल अप्रैल महीने से नवंबर महीने तक मध्य रेलवे ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व अर्जित किया है। मध्य रेलवे की बढ़ी हुई कमाई में किसान रेल की अहम भूमिका रही है। इस दौरान किसान रेल के कुल 581 फेरों के जरिए 2.06 टन का माल परिवहन किया गया है जिससे रेलवे को 79.53 करोड़ का राजस्व मिला है। मध्य रेलवे ने अप्रैल से नवंबर के बीच 4.64 लाख टन माल वजन के पार्सल का परिवहन किया जिससे कुल 22.77 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। नवंबर महीने में ही मध्य रेलवे ने पार्सल के जरिए 26.37 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया। 

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी के मुताबिक रेल के जरिए पार्सल भेजना ग्राहकों के लिए सबसे सुरक्षित, तेज और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प है। मध्य रेलवे के सभी मंडलों में व्यवसाय विकास इकाइयों ने जो प्रयास किया उसके चलते व्यापारियों और डीलरों का माल जल्द पहुंचा और उनका भरोसा बढ़ा।

पार्सल सेवा बेहतर करने के लिए हाल ही में नागपुर के गोधनी से न्यू तिनसुकिया के बीच छह साल की अवधि के लिए पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन का नया अनुबंध किया गया है। मुंबई से शालीमार के बीच टाइमटेबल के मुताबिक चलने वाली विशेष पार्सल ट्रेन प्रतिदिन 355 टन पार्सल ले जा रहीं हैं। इसके अलावा दूध के टैंकरों को नागपुर से दिल्ली ले जाया जा रहा है जिससे रेलवे को 1 करोड़ 32 लाख का राजस्व मिल रहा है। 
 

Created On :   1 Dec 2021 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story