जिले भर की नेशनल लोक अदालतों में 1232 केस निपटे

1232 case solved in National public court across the district
जिले भर की नेशनल लोक अदालतों में 1232 केस निपटे
जिले भर की नेशनल लोक अदालतों में 1232 केस निपटे

डिजिटल डेस्क, कटनी। जिले भर में आयोजित नेशनल पब्लिक कोर्ट में जजों और वकीलों की आपसी समझाइश के बाद 1232 लोगों को मुकदमेबाजी से छुटकारा मिल गया है। नेशनल पब्लिक कोर्ट को न्याय के क्षेत्र में आपसी सौहार्द पर्व के रूप में मनाया गया। जिले में पक्षकारों की आपसी रजामंदी से बेंच ने 480 केसों का निराकरण किया है। इसके साथ ही बेंच ने 2 करोड़ 29 लाख 43 हजार का एवार्ड पारित किया है। 

जिला जज ने किया शुभारंभ
शनिवार को जिला कोर्ट में आयोजित पब्लिक कोर्ट का शुभारंभ जिला एवं सत्र जस्टिस अनिल मोहनिया द्वारा किया गया। जिला जज के सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित करने के बाद 21 बेंच ने पक्षकारों के बीच राजीनामे के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया। इस दौरान जिला जस्टिस सर्तकता क्षेत्र जबलपुर हाईकोर्ट राजेश गुप्ता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेंद्र सिंह नकवाल समेत न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और समाजिक सदस्य मौजूद रहे।
 
सर्वाधिक बिजली और क्रिमिनल केस निपटे
नेशनल पब्लिक कोर्ट में बिजली और नियमित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण का सबसे अधिक निपटारा हुआ है। पक्षकारों की आपसी सहमति से 206 क्रिमिनल केस और 129 बिजली के मामले समेत 127 मोटर व्हीकल एक्ट के मुकदमों का निराकरण हुआ है। जबकि चैकबाउंस के 19 मामले और बैंक रिकव्हरी के 63 केस भी निराकृत हुए। 

लॉ स्टूडेंट्स ने देखी प्रोसीडिंग
जिले लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स ने पब्लिक कोर्ट में पहुंचकर बेंचों द्वारा निराकृत किये जा रहे मामलों की प्रोसीडिंग को देखा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने केसों का कैसे निपटारा किया जाता है इसे भी देखा। जिला जज ने लॉ स्टूडेंट्स को केस स्टडी के साथ बारीकियों को समझने का सुझाव दिया है।

ऑन द स्पॉट हो गई पति-पत्नी में सुलह
लंबे समय से पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को काउंसलिंग के जरिए सुलझा लिया गया है। जज और उभय पक्षों के अधिवक्ताओं ने पति-पत्नी के बीच सामजंस्य स्थापित करने में अहम रोल निभाया। शहर और रीठी-मुहास के दो दंपत्तियों के बीच कलह के चलते परिवार बिखर गया था। परिवार परामर्श केंद्र में समझौता नहीं होने की वजह से मामला कोर्ट में दायर किया गया था। पब्लिक कोर्ट के न्यायिक सदस्य की समझाइश और मुकदमेबाजी से परिवार के बिखरने के दुष्प्रभाव से अवगत कराने के बाद दोनेां दंपत्ति में ऑन द स्पॉट सुलह हो गई।

Created On :   9 Sept 2017 11:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story