इनाम में कार निकलने की लालच देकर सवा लाख ठगे

इनाम में कार निकलने की लालच देकर सवा लाख ठगे
इनाम में कार निकलने की लालच देकर सवा लाख ठगे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला न्यायालय में पदस्थ महिला कर्मी राहिना खान ने स्टेट साइबर सेल में एक शिकायत देकर बताया कि इनाम में कार निकलने का लालच देकर जालसाज ने सवा लाख की ठगी कर ली। शिकायत में बताया गया कि उनके द्वारा स्नेपडील से एक हाथ-घड़ी मँगाई गयी थी। उसके बाद कुछ समय बाद किसी अभिषेक मंडल नामक व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि हाथ-घड़ी मँगाने के दौरान मेगा आफर चल रहा था, इनाम में उनके नाम पर कार निकली है। उसके बाद कार की डिलेवरी देने के नाम पर झाँसा देकर जीएसटी व अन्य खर्च के नाम पर करीब 1 लाख 32 हजार रुपये अपने खाते में जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी है। उक्त शिकायत को जाँच में लिया गया है। 
जालसाज कर रहा फर्जीवाड़ा 
इसी तरह स्टेट साइबर सेल को ओमती क्षेत्र स्थित गुरुनानक स्कूल के पास स्थित होटल की संचालिका मनीष जैन ने शिकायत देकर बताया कि उनके होटल के नाम पर किसी ने फेसबुक पर फर्जी पेज बना लिया है और होम डिलेवरी के नाम पर आर्डर बुक कर पैसे वसूल किए  जा रहे हैं  जिससे होटल का नाम खराब हो रहा है। उक्त शिकायत को जाँच में लिया गया है।

Created On :   14 July 2020 10:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story