बरगी बाँध के 13 गेट तीन मीटर तक खोले गए - उमड़ा पर्यटकों का सैलाब 

13 gates of Bargi Dam opened up to three meters - flooded with tourists
बरगी बाँध के 13 गेट तीन मीटर तक खोले गए - उमड़ा पर्यटकों का सैलाब 
बरगी बाँध के 13 गेट तीन मीटर तक खोले गए - उमड़ा पर्यटकों का सैलाब 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चौतरफा बारिश होने से मंगलवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे बरगी बाँध के 13 गेट 1.80 मीटर तक खोल दिये गये, जिनसे 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन रात करीब 1 बजे कैचमेंट एिरया में जलस्तर बढऩे पर सभी 13 गेट 2.96 मीटर तक खोल दिये गये। इसके साथ ही इनसे पानी निकासी की मात्रा को बढ़ाकर 1 लाख 95 हजार 292 क्यूसेक कर दिया गया। बांध का यह नजारा देखने आज प्रात: से ही बरगी बांध में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा
गेट नं. 5 से 17 तक
बाँध में नम्बर 5 से  17 तक के गेटों को खोला गया है। कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार सभी 13 गेट औसतन 1.80 की ऊँचाई तक खोले गए हैं। जल की आवक को देखते हुये जल निकासी की मात्रा को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
इतना बहाव
 बाँध के गेटों से कुल 1 लाख 95 हजार 292 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। परियोजना के अधीक्षण यंत्री डीएस ठाकुर ने बताया कि बाँध में स्थित वाटर पॉवर प्लांट यूनिटों से भी 7063 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि आवक 2.39 लाख क्यूसेक है। 
इतना लेवल
 जिस वक्त बरगी बाँध के गेट खोले गए उस दौरान जल स्तर 421.60 मीटर रिकॉर्ड किया गया। यह आँकड़ा इसके पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर से मात्र 1.16 मीटर कम है।
कैसे बजता हूटर, कनेक्शन था ही नहीं
सुबह जल भराव को देखते हुए गेट खोलने का निर्णय लिया गया, लेकिन हूटर के लिए घाटों में पहले से कोई तैयारी ही नहीं थी। आनन-फानन में टीसी कनेक्शन की अर्जी लगाई गई। पोलीपाथर स्टाफ ने तत्परता दिखाई और चंद मिनटों बाद ही सुबह 11 बजे कनेक्शन अलॉट कर, तार खिंचवाए और हूटर भी बजाकर दिखा दिया। ये दूरी भी जरूरी7 कलेक्टर भरत यादव ने अपील की है कि बाँध के निचले हिस्से के नर्मदा के घाटों व तटों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होगी, इसलिये घाटों से सुरक्षित और पर्याप्त दूरी बनाई रखी जाए। 
 

Created On :   19 Aug 2020 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story