कांद्री फुकट नगर के पास 13 टन चाेरी का कोयला पकड़ा, दाे पर मामला दर्ज

13 tonnes of cherry coal caught near Kandri Phukat Nagar, case registered against him
कांद्री फुकट नगर के पास 13 टन चाेरी का कोयला पकड़ा, दाे पर मामला दर्ज
खदान कांद्री फुकट नगर के पास 13 टन चाेरी का कोयला पकड़ा, दाे पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी। कन्हान स्टेशन अंतर्गत आने वाले फुकट नगर कांद्री स्थित नाले के पास अवैध कोयला टाल पर वेकोलि कामठी खुली खदान से चोरी किया गया 13 टन कोयला सुरक्षा रक्षक व कन्हान पुलिस द्वारा जब्त कर अवैध कोयला टाल चलाने वाले दो आरोपियों को घटना स्थल से गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 1 से 2 बजे के दरम्यान वेकोलि सुरक्षा अधिकारी संतोष यादव के सुरक्षा रक्षक कन्हान पुलिस के साथ खदान नंबर- 3 से कामठी खुली खदान परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। फुकट नगर कांद्री स्थित नाले के पास अवैध कोयला टाल चलाने वाले फारूख अब्दुल्ला शेख व चिंटू सिंग, दोनों फुकट नगर कांद्री-कन्हान निवासी को सुरक्षा अधिकारी व पुलिस ने पकड़ा। घटनास्थल पर पड़ा चोरी का कोयला मजदूर व वेकोलि कर्मचारियों की मदद से पिकअप गाड़ी में भरकर गोंडेगांव खुली खदान के वजन काटे पर लाया गया। जिसका वजन 13 टन आंका गया। जिसकी कीमत 65 हजार रुपए बताई गई को जब्त किया। जब्त कोयले को कोल डिपो में जमा किया गया। फरियादी वेकोलि सुरक्षा अधिकारी संतोष इंद्रसेन यादव की शिकायत पर कन्हान पुलिस ने आरोपी फारूख अब्दुल्ला शेख व चिंटू सिंग के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया। आगे की जांच कन्हान पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विलास काले के मार्गदर्शन में कन्हान पुलिस कर रही है।

Created On :   20 March 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story