ट्यूशन पढ़ने वाली 13 साल की अगवा छात्रा फरीदाबाद में मिली

13 year old kidnapped student studying tuition found in Faridabad
ट्यूशन पढ़ने वाली 13 साल की अगवा छात्रा फरीदाबाद में मिली
शिक्षक गिरफ्तार ट्यूशन पढ़ने वाली 13 साल की अगवा छात्रा फरीदाबाद में मिली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ट्यूशन पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा को अगवा करने के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षण ठाणे जिले के टिटवाला इलाके में ट्यूशन पढ़ाता था जहां छात्रा भी पढ़ने जाती थी। छात्रा 1 मई को घर के बाहर कपड़े सुखाने गई और फिर लापता हो गई। परिवार वालों ने उसे काफी खोजा पर वह नहीं मिली तो मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने वाला ललित चौधरी भी उस दिन से ही इलाके में नहीं नजर आया जिस दिन से छात्रा गायब है। पुलिस ने पाया कि उसका मोबाइल बंद है तो संदेह और बढ़ गया। करीब 20 दिन बाद ललित ने अपना बंद मोबाइल चालू किया तो पुलिस को पता चला कि वह फरीदाबाद में अपने गांव में है। इसके बाद टिटवाला पुलिस की एक टीम फरीदाबाद पहुंची और वहां स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। लड़की और ललित की तस्वीरें देखने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की कि दोनों वहीं रह रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को अगवा करने के आरोप में ललित को गिरफ्तार कर लिया। लड़की को बरामद कर उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है।

Created On :   24 May 2022 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story