- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दस दिन में जिले में मिले कोरोना के...
दस दिन में जिले में मिले कोरोना के 139 मरीज ,चार मरीज आज हुए स्वस्थ
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले में 12 जनवरी से कोरोना की वापिसी हुई थी और इसके बाद जिले में निरंतर मिल रहे मरीजों से जिले में तीसरी लहर की स्थिति बनी हुई है बीते दस दिनो जिले मे सबसे ज्यादा 39 मामले 19 जनवरी को सामने आये थे वही दिनांक 18 जनवरी का दिन ऐसा रहा कि जिस कारोना संक्रमित मरीजो की संख्या शून्य रही। आज दिनांक 20 जनवरी को 902 सेपलो की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे 14 व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। पिछले दस दिनों के दौरान पन्ना जिले में कोविड-19 संक्रमण के कुल 139 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से चार मरीज आज कोविड स्वास्थ्य प्रोटोकाल के तहत होम आईसोलेशन में स्वास्थ्य की निगरानी में उपचारार्थ रहे हैं। मरीज जोकि 12 जनवरी को पाजीटिव पाए गए थे उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया है और इसके बाद जिले में आज की स्थिति में सक्रिय मरीजों की संख्या कुल 134 है। जिले कोरोना के भले ही लगातार मरीज मिल रहे हैं किंतु राहत की बात यह है कि अब तक जो 139 मरीज पाए गए हैं उनमें से किसी को भी अस्पताल की आवश्यकता नहीं पडी है। सभी सक्रिय 134 मरीज होम आईसोलेट होकर उपचारत हैं। कोरोना को लेकर राहत भरी इस स्थिति के चलते लोगों के अंदर कोरोना को लेकर वह खौफ फिलहाल नजर नहीं आ रहा है जो दूसरी लहर के दौरान दिखाई दे रहा था। दूसरी लहर के दौरान बडी संख्या में मरीजों को कोविड केयर सेण्टरों अथवा डेडिकेट कोविड केयर सेण्टरों में भर्ती कराना पडा था और काफी संख्या में दूसरी लहर के दौरान मौतें भी हुईं थीं। राहत की बात इस लहर में यह देखने को मिल रही है कि भले ही मरीज कोरोना संक्रमित हो रहे हैं किंतु उन पर कोरोना का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड रहा है। इसकी बडी वजह जिले में बडी संख्या में व्यस्क आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लगना है साथ ही साथ 14 से 18 वर्ष आयु के किशोरों को भी पहला डोज लग चुका है। इन तारीखों में मिले इतने संक्रमित मरीज
Created On :   21 Jan 2022 12:28 PM IST