जुआ सट्टा एवं अवैध शराब के 14 प्रकरण दर्ज

14 cases of gambling betting and illegal liquor registered
जुआ सट्टा एवं अवैध शराब के 14 प्रकरण दर्ज
पन्ना जुआ सट्टा एवं अवैध शराब के 14 प्रकरण दर्ज

  डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना कोतवाली पुलिस एवं चौकी स्टाफ की मदद से बीते चौबीस घण्टे के दौरान अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन संबधित कार्यवाही करते हुए 9 प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की जानकारी दी गई है। पंजीबद्ध नौं प्रकरणों में कुल 9 आरोपियों के कब्जे से 55 क्र्वाटर देशी शराब और 15 लीटर कच्ची महुआ की शराब जप्त की गई है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा इसके साथ ही एक आरोपी को सट्टा खिलाए जाने के मामले में पकडते हुए उसके कब्जे से 480 रूपए जप्त किए गए थे। इसी तरह जुआ एक्ट के तहत जुआ के पांच प्रकरण कुल २० व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज हुए हैं और पकडे गए जुआरियों के कब्जे से 4750 रूपए की जप्ती की गई है। पुलिस की कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार सोनी के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक राहुल यादव, ईश्वर सिंह, आर.एल. नापित, सहायक उपनिरीक्षक बृंदावन प्रजापति, मुलुआ प्रसाद, सफीक मोहम्मद, विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक रामलखन सिंह, जागेन्द्र शर्मा, शिवस्वरूप तिवारी, सतेन्द्र बागरी की सराहनीय भूमिका रही। 

Created On :   25 Jan 2022 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story