2160 सैंपलों में 14 कोरोना पॉजिटिव, कम हो रहे हैं मरीज

14 corona positive in 2160 samples, patients are decreasing
2160 सैंपलों में 14 कोरोना पॉजिटिव, कम हो रहे हैं मरीज
नागपुर 2160 सैंपलों में 14 कोरोना पॉजिटिव, कम हो रहे हैं मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शनिवार को 2160 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 14 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव में शहर के 5, ग्रामीण के 6 व जिले के बाहर के 3 शामिल हैं। अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 577614 हो चुकी हैं। वहीं 41 मरीज स्वस्थ होकर लौटे हैं। स्वस्थ होनेवालों में शहर के 19, ग्रामीण के 22 शामिल हैं। अब तक कुल 567109 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 168 हैं। इनमें शहर के 105, ग्रामीण के 58 व जिले के बाहर के 5 शामिल हैं। कोरोना रिकवरी दर 98.18 फीसदी हो चुकी है। शनिवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। अब तक कुल 10337 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें शहर के 6042, ग्रामीण के 2627 व जिले के बाहर के 1668 मृतक हैं। इस दिन एम्स में 202, मेडिकल में 188, मेयो में 220, नीरी में 6, निजी लैब में 1262 और एंटीजन पद्धति से 282 सैंपलों की जांच की गई। एक्टिव मरीजों में से 122 गृह विलगीकरण, मेडिकल में 3, मेयो में 8 व  एम्स में 8 व अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।

Created On :   6 March 2022 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story