- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 3 होटल संचालक सहित 15 शराबी हिरासत...
3 होटल संचालक सहित 15 शराबी हिरासत में, चुनिंदा होटलों पर कार्रवाई का आरोप
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टेट एक्साइज विभाग ने पुलिस को साथ लेकर बेलतरोड़ी पुलिस थाने की हद मंे आने वाले तीन होटलों पर कार्रवाई करते हुए भोजन के साथ शराब परोसने के आरोप में तीन होटल संचालक व शराब पी रहे 15 लोगों को हिरासत में लिया। इनसे 12,500 रुपए का माल जब्त किया गया।
स्टेट एक्साइज विभाग ने बेलतरोड़ी थाने की हद में आने वाले दिल्ली दरबार, फूड गॅरेज, द जेलर किचन होटल पर कार्रवाई की। होटल में भोजन के साथ लोग शराब पीते हुए मिले। होटल संचालक मुकेश खवास, आशीष खड़तकर व गुलशन दातरे को हिरासत में लिया। शराबी पराग पौनीकर, पारसराव रासकठ्ठा, अक्षय मेश्राम, समीर डोंगरे, कैलास राहुलगडे, आकाश जैन, अजिंक्य गजबिये, मणी आर, अविनाश चैतन्य, शुभम कोमरेवार, पटेल बदरेश, अक्षय इमले, सागर चव्हाण, दिनेश मिस्त्री व संकेत कुकड़े को हिरासत में लिया।
स्टेट एक्साइज नागपुर के उपायुक्त मोहन वर्दे व अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में स्टेट एक्साइज नागपुर के निरीक्षक रावसाहेब कोरे, सहायक पुलिस निरीक्षक सखाराम मोले, पीएसआई नरहरी फड, निरीक्षक अशोक शितोले, सुनील सहस्त्रबुद्धे, दुय्यम निरीक्षक राजेश मोहोड, सागर धिडसे, रविराज सोनूनो, मुकुंद चिटमटवार, दिपील बडवाईक, पूजा रेखे, सहाय्यक दुय्यम निरीक्षक प्रशांत येरपुडे, जवान राहुल पवार, आदि शामिल थे।
चुनिंदा होटलों को निशाना बनाने की चर्चा
शहर में सबसे ज्यादा सावजी भोजनालय मध्य नागपुर में है और सावजी भोजनालयों में भोजन के साथ ग्राहकों का शराब पीना सामान्य बात है। एक्साइज व पुलिस विभाग भी इस बात से अवगत है, लेकिन सावजी भोजनालयों पर एक्साइज विभाग की नजर नहीं पड़ना कई सवाल खड़े करता है। अधिकारी चुनिंदा होटलों को निशाना बनाने की चर्चा है। गांजाखेत, गोलीबार चौक व आसपास के इलाके में तो कई जगह रात को फुटपाथ पर ही बार जैसे नजारे दिखाई देते हैं। कार्रवाई के लिए जो अधिकारी प्रसिद्ध है, उनका ध्यान भी इस और नहीं गया है और वरिष्ठ अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं।
Created On :   13 Nov 2019 11:31 AM IST