15 IPS अधिकारी बने DIG , 39 पुलिस निरीक्षकों के भी तबादले

15 IPS officers become DIG in mp
15 IPS अधिकारी बने DIG , 39 पुलिस निरीक्षकों के भी तबादले
15 IPS अधिकारी बने DIG , 39 पुलिस निरीक्षकों के भी तबादले

डिजिटल डेस्क भोपाल। राज्य शासन ने सोमवार को वर्ष 2003 बैच के चार तथा वर्ष 2004 बैच के 11 आईपीएस अधिकारियों को 14 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर वेतन मैट्रिक्स-13- 131100-216600 रुपए प्रदान किया है तथा इनकी डीआईजी पद पर पदस्थापना की है। ये सभी प्रभारी डीआईजी थे जो अब पूर्ण रुप से डीआईजी बन गए हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वर्ष 2003 बैच के प्रभारी डीआईजी एसएएफ रेंज जबलपुर बीपी चन्द्रवंशी को डीआईजी एसएएफ जबलपुर, प्रभारी डीआईजी महिला अपराध जबलपुर पीएस ऊईके को डीआईजी महिला अपराध जबलपुर, प्रभारी डीआईजी रतलाम रेंज डीएस चौधरी को डीआईजी रतलाम रेंज तथा प्रभारी डीआईजी पीटीआरआई पुमु भोपाल आईपी अरजरिया को डीआईजी पीटीआरआई पुमु भोपाल पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारियों में प्रभारी डीआईजी एसएएफ रेंल ग्वालियर संजय कुमार को डीआईजी एसएएफ रेंज ग्वालियर, प्रभारी डीआईजी बालाघाट रेंज इरशाद वली को डीआईजी बालाघाट रेंज, प्रभारी डीआईजी सागर रेंज राकेश कुमार जैन को डीआईजी सागर रेंज, प्रभारी डीआईजी एसएएफ मुख्यालय पुमु भोपाल अनिल माहेश्वरी को डीआईजी एसएएफ मुख्यालय पुमु भोपाल, प्रभारी डीआईजी एसएएफ सेंन्ट्रल रेंज भोपाल दीपक वर्मा को डीआईजी एसएएफ सेन्ट्रल रेंज भोपाल, प्रभारी डीआईजी महिला अपराध ग्वालियर अशोक कुमार गोयल को डीआईजी महिला अपराध ग्वालियर, प्रभारी डीआईजी अजाक पुमु भोपाल एमएस सिकरवार को डीआईजी अजाक पुमु भोपाल, प्रभारी डीआईजी एसआईएसएफ पुमु भोपाल प्रेमबाबू शर्मा को डीआईजी एसआईएसएफ पुमु भोपाल, प्रभारी डीआईजी खरगौन रेंज एके पाण्डेय को डीआईजी खरगौन रेंज, प्रभारी डीआईजी भर्ती/चयन पुमु भोपाल आरए चौबे को डीआईजी भर्ती/चयन पुमु भोपाल तथा प्रभारी डीआईजी ग्वालियर रेंज एमएस वर्मा को डीआईजी ग्वालियर रेंज बनाया गया है।

11 आईपीएस अधिकारियों की मिला वरिष्ठ वेतनमान
राज्य शासन ने सोमवार को वर्ष 2014 बैच के 11 आईपीएस अधिकारियों को वरिष्ठ वेतन मैट्रिक्स-11 रुपए 67700-208700 प्रदान किया गया है। इनमें सात को एएसपी बनाकर उनकी नवीन पदस्थापना की गई है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी से एएसपी पद पर पदोन्नत अधिकारी हैं : अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ग्वालियर नागेन्द्र सिंह को एएसपी महू जिला इंदौर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रतलाम दीपक कुमार शुक्ला को एएसपी जबलपुर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी उज्जैन सचिन शर्मा को एएसपी धार, सीएसपी जबलपुर विकास कुमार सहवाल को एएसपी भोपाल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रीवा अभिजीत कुमार रंजन को एएसपी उज्जैन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मऊगंज जिला रीवा अमन सिंह राठौर को एएसपी ग्वालियर तथा सीएसपी ग्वालियर सुश्री वाहिनी सिंह को एएसपी इंदौर पदस्थ किया गया है। इनके अलावा चार आईपीएस अधिकारियों को भी वरिष्ठ वेतन मैट्रिक्स-11- रुपए 67700-208700 प्रदान किया गया है जिनमें शामिल हैं : एएसपी आशुतोष रीवा, एएसपी प्रदीप शर्मा रतलाम, एएसपी गुरुकरण सिंह सतना तथा एएसपी अनुराग सुजानिया मुरैना।

वहीं 39 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के उपरान्त 39 पुलिस निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए। जारी आदेश के अनुसार, सुधीर कुमार अरजरिया को जिला भोपाल से जिला इंदौर, सतीश कुमार द्विवेदी को जिला शहडोल से जिला सतना, कलम सिंह गेहलोत को ईओडब्ल्यु भोपाल से जिला धार, अशोक कुमार दाहिया को जिला कटनी से जिला नरसिंहपुर, विश्वदीप सिंह परिहार को जिला खण्डवा से जिला देवास, कर्णी सिंह शक्तावत को जिला इंदौर से जिला नीमच, ब्रजेश कुमार कहार को विशा पुमु भोपाल से जिला टीकमगढ़, कीरत प्रसाद धुर्वे को जिला होशंगाबाद से जिला उज्जैन, आलोक सिंह परिहार को जिला सागर से जिला शाजापुर, विद्याधर पाण्डे को जिला सागर से जिला सतना, वीरेन्द्र सिंह चौहान को जिला सागर से जिला सतना, विपिन ताम्रकार को जिला जबलपुर से जिला सागर, रामेश्वर ठाकुर को जिविशा बुरहानपुर से जिला सागर, उदयभान सिंह यादव को जिला भिण्ड से जिला सागर, अवनीत शर्मा को जिला शिवपुरी से जिला टीकमगढ़, दिनेश भंवर को ईओडब्ल्यु इंदौर से जिला शिवपुरी, समर जीत सिंह परिहार को जिला रीवा से जिला कटनी, समेश चन्द्र भास्करे को जिला झाबुआ से जिला भोपाल, उपेन्द्र छारी को जिला शाजापुर से जिला भोपाल, शंखधर द्विवेदी को जिला सिंगरौली से जिला सतना, अजय चान्ना को जिला मुरैना से जिला दतिया, बैजनाथ शर्मा को जिला श्योपुर से जिला टीकमगढ़, सौरभ कुमार बाथम को जिला पन्ना से जिला खरगौन, गिरवर सिंह उईके को जिला डिण्डौरी से जिला शहडोल, संजीव चौकसे को जिला विदिशा से जिला भोपाल, रामफल गौड़ को जिला भोपाल से जिला नरसिंहपुर, हेमंत शर्मा को जिला श्योपुर से जिला भिण्ड, भास्कर दत्त त्रिपाठी को नारकोटिक्स विंग इंदौर से जिला छतरपुर, अनुराग प्रकाश को नारकोटिक्स विंग इंदौर से जिला भोपाल, रुप सिंह चौहान को नारकोटिक्स विंग इंदौर से जिला भोपाल, सुरेश चन्द्र पटेरिया को उपुअ-2 अजाक शिवपुरी से जिला ग्वालियर, सुनील श्रीवास्तव को उपुअ-2 अजाक देवास से जिला ग्वालियर, उपेन्द्र सिंह भाटी को उपुअ-2 अजाक होशंगाबाद से जिला भोपाल, हीरालाल शर्मा को अजाक पुमु भोपाल से जिला भोपाल, आनंद तिवारी को उपुअ-2 अजाक धार से जिला भोपाल, प्रमिला आर्मो को महिला अपराध पुमु भोपाल से जिला भोपाल, आराधना रैकवार को महिला अपराध इंदौर से जिला इंदौर, धनीराम बरकड़े को महिला अपराध जबलपुर से जिला शहडोल तथा गणेश सिंह ठाकुर को महिला अपराध जबलपुर से जिला शहडोल पदस्थ किया गया है।
 

Created On :   1 Jan 2018 10:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story