यवतमाल के पास ट्रक और बस की जबर्दस्त भिड़ंत में 15 यात्री घायल, 2 की हालत नाजुक

15 passengers injured, 2 in critical condition in a heavy collision between a truck and a bus near Yavatmal
यवतमाल के पास ट्रक और बस की जबर्दस्त भिड़ंत में 15 यात्री घायल, 2 की हालत नाजुक
यवतमाल के पास ट्रक और बस की जबर्दस्त भिड़ंत में 15 यात्री घायल, 2 की हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क, आर्णी (यवतमाल) । आर्णी के पास ट्रक और बस की जबर्दस्त भिड़ंत में बस ड्राइवर सहित 15 यात्री घायल हो गये।  घायलों में 2 का हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को प्रथमोपचार के बाद यवतमाल रेफर किया गया। आर्णी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पंचनामा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह दारव्हा डिपो की बस क्रमांक एम एच 40 एन 8078  आर्णी के लिये निकली । बस  बबोरी तुलजापुर महामार्ग पर किन्ही फाटे के पास पहुंची ही थी कि विपरित दिशा से कुर्डूवाडी से अनार भर कर नागपुर जा रहे  ट्रक क्र. एम एच 45-ए एफ 4273 ने टक्कर मार दी। बताया जाता है कि ट्रक की गति काफी तेज थी। सामने बस को देखकर चालक का नियंत्रण छूट गया और भिड़ंत हो गई।  घटना में बस का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया।  बस में 21 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद बस ड्राइवर सहित 14 यात्रियों को आर्णी के ग्रामीण अस्पताल लाया  गया।  डाक्टर जगताप एवं परिचारिकाओं ने त्वरित उपचार किया।  बस ड्राइवर आनंद रामचंद्र बुचके (50) दारव्हा निवासी के सिर व दोनों हाथों और पैरों  पर गंभीर चोट आई है। लोणी निवासी अनंत गोपाल रामटेके अपने नाती दिव्यांष के साथ आ रहे थे उनके सिर छाती मे गंभीर चोट लगने से यवतमाल रेफर किया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   3 July 2021 8:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story