- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 1536 में 1519 जिप स्कूल तंबाकू...
1536 में 1519 जिप स्कूल तंबाकू मुक्ति में फेल, कमजाेर पड़ा शिक्षा विभाग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विद्यार्थियों में तंबाकू तथा सिगरेट की लत बढ़ रही है। सरकार ने इस पर रोक लगाने के लिए स्कूलों को तंबाकू मुक्त करने का उपक्रम शुरू किया है। जिले के जिला परिषद स्कूलों से इसकी शुरुआत की गई। सलाम मुंबई फाउंडेशन की रिपोर्ट में जिला परिषद के केवल 17 स्कूल तंबाकू मुक्त होने का खुलासा हुआ है। जिला परिषद के 1536 स्कूल हैं, इसमें से 1519 स्कूल तंबाकू मुक्त अभियान में फेल हो गए। जिला परिषद के सभी स्कूल तंबाकू मुक्त करने के सरकार के निर्देश हैं। इन प्रयासों में शिक्षा विभाग कमजोर पड़ रहा है। सलाम मुंबई फाउंडेशन ने एक मोबाइल एप जारी किया है। इस एप पर स्कूल प्रबंधन को जानकारी भरनी है। 145 स्कूलों ने एप पर जानकारी भरी। इसमें से 17 स्कूल पात्र ठहराए गए। 128 स्कूलों को अपात्र ठहराए गए, साथ ही जानकारी मिली कि 1391 स्कूलों ने इस दिशा में प्रयास तक नहीं किया। एप पर उपलब्ध जानकारी से साफ होता है कि जिला परिषद के 1519 स्कूल तंबाकू मुक्त अभियान से कोसो दूर है। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन में तंबाकूयुक्त पदार्थों में 28 प्रकार के कैंसर को आमंत्रित करने वाले रसायन हैं। तंबाकू युक्त पदार्थों के सेवन का बच्चों के स्वास्थ्य पर अधिक प्रभाव पड़ता है। इसे देखते हुए स्कूलों में पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।
तंबाकू मुक्त स्कूल के लिए 11 मापदंड
स्कूल के नियमित स्वास्थ्य उपक्रम में तंबाकू नियंत्रण उपाययोजना का समावेश।
स्कूल परिसर में तंबाकूयुक्त पदार्थ के सेवन पर प्रतिबंध।
स्कूल से 100 मीटर के दायरे में तंबाकू अथवा तंबाकूयुक्त पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध।
तंबाकू नियंत्रण समिति की स्थापना।
तंबाकू के दुष्परिणाम और नियंत्रण कानून के पोस्टर लगाना।
तंबाकू सेवन तथा धूम्रपान अपराध दर्शक फलक लगाना।
तंबाकू विरोधी संदेश शालेय सामग्री पर चिपकाना।
तंबाकू विरोधी कानून 2003 की एक कॉपी मुख्याध्यापक के पास उपलब्ध होनी चाहिए।
तंबाकू मुक्त स्कूल का फलक प्रवेशद्वार पर लगाना।
तंबाकू नियंत्रण उपक्रम में सक्रिय विद्यार्थी आैर मुख्याध्यापकों का सत्कार।
एप पर जानकारी भरने वाले स्कूल
तहसील स्कूल मंजूर नामंजूर
भिवापुर 4 2 2
हिंगना 1 0 1
कलमेश्वर 30 11 19
कामठी 1 0 1
काटोल 13 1 12
कुही 2 0 2
मौदा 4 1 3
नागपुर ग्रा. 43 1 42
नरखेड़ 16 0 16
पारशिवनी 1 0 1
रामटेक 11 0 11
सावनेर 8 0 8
उमरेड 11 1 10
Created On :   19 Jan 2020 5:59 PM IST