स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ब्यौहारी क्षेत्र के लिए 157 लोगों ने उठाया लाभ 

157 people availed benefits for Beauhari area in health test camp
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ब्यौहारी क्षेत्र के लिए 157 लोगों ने उठाया लाभ 
शहडोल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ब्यौहारी क्षेत्र के लिए 157 लोगों ने उठाया लाभ 

डिजिटल डेस्क,शहडोल। ब्यौहारी में पहली बार मवेशियों एवं इंसानों को कृत्रिम पैर लगाने के साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 26 मानव कृत्रिम पैर एवं 5 गायों को कृत्रिम पैर का रोपण किया गया। यहीं नहीं 8 लोगों द्वारा नेत्रदान करने के लिए भी पंजीयन कराया। शिविर में मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह दिया गया। शिविर में 157 लोगों ने लाभ उठाया। केशरीनन्दन गौ सेवा समिति के तत्वावधान में कृत्रिम पैर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कुशल डाक्टरों की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। डॉ. राकेश कुमार जबलपुर ने कृत्रिम उपकरण में सहयोग किया। डॉ.व्हीके शाह रीवा ने सर्दी, खांसी, सांस फूलना, फेफड़ों में पानी, डेंगू जैसी बीमारी का परीक्षण किया। डॉ.आशीष कुमार ठाकुर ने किडनी, थायराइड, डायबिटीज, हदय रोग, बुखार जैसी बीमारी के बारे में परीक्षण कर उपचार किया। डॉ. मुकुन्द पान्डेय द्वारा गांठ, गुर्दे में पथरी, अपेन्डिस, हर्निया, गैस के कारण सीने, पीठ दर्द आदि का परीक्षण कर लोगों को उपचार किया।

Created On :   14 Sept 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story