जेल में मिले 16, जिले में कुल 34 पॉजिटिव - जिले में कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर पहुंची 182, हालात गंभीर

16 found in jail, 34 positive in the district - Corona positive number in the district increased to 182
जेल में मिले 16, जिले में कुल 34 पॉजिटिव - जिले में कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर पहुंची 182, हालात गंभीर
जेल में मिले 16, जिले में कुल 34 पॉजिटिव - जिले में कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर पहुंची 182, हालात गंभीर

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)। कोरोना का कहर जिले में विकराल रूप अख्तियार करता जा रहा है। शुक्रवार की देर रात जिले में कोरोना के 34 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिससे अब जिले में कोरोना के कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 182 पहुंच गई है। शुक्रवार की रिपोर्ट में एक साथ 33 पॉजिटिव केस रीवा मेडिकल कॉलेज से आयी रिपोर्ट में और एक पॉजिटिव केस ट्रू-नॉट की जांच में मिला है। रीवा से देर रात करीब साढ़े 11 बजे आयी रिपोर्ट में सबसे ज्यादा करीब 16 पॉजिटिव केस फिर से जिला जेल पचौर और बाकी केस जिले के विभिन्न जगहों के बताये जा रहे हैं। जेल के 16 पॉजिटिव में 15 बंदी और 1 प्रहरी पद पर कार्यरत वहां का स्टाफ भी बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक कोई सभी केसों को एरियावार चिन्हित करने में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें जुटी रहीं। जिससे सभी पॉजिटिव केसों की एरियावार पुष्टि नहीं हो सकी थी। वहीं, कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को दिनभर रीवा से एक भी सैम्पल की रिपोर्ट नहीं आयी थी। जिससे हर किसी को संशय था कि हर बार की तरह रीवा में पेंडिंग हो रही रिपोट्र्स बाद में कहीं बड़ा धमाका न करें और हुआ भी यही। देर रात एक साथ 33 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जिससे स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में टीमें सक्रिय हो गईं और केस का एरिया चिन्हित होते ही 108 एम्बुलेंसों को उन्हें नजदीकी कोविड केयर सेंटर या आइसोलेशन में शिफ्ट कराने का सिलसिला शुक्रवार-शनिवार की आधी रात के बाद तक चलता रहा। 
जेल में अभी खतरा बरकरार
जानकारी के अनुसार जिला जेल पचौर में 3 अगस्त को एक साथ 21 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिससे वहां के अन्य 77 बंदियों की भी सैम्पलिंग कराकर रीवा भेजी गई थी। ऐसे में शुक्रवार को रीवा से आयी रिपोर्ट में जेल के 16 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 14 की रिपोर्ट पेंडिंग है और शेष की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। ऐसे में पेंडिंग रिपोट्र्स को लेकर भय की स्थिति बनी हुई है कि इसमें कहीं और भी पॉजिटिव केस आ जायेंगे, तो क्या होगा? आज मिले 16 केस को जोड़ दें तो जेल में संक्रमितों की संख्या अब 37 हो गई है। कोरोना के इस काल में भी रात रिपोर्ट आने के बाद जब कलेक्टर को फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। इससे जिले के मुखिया की जिम्मेदारी का अंदाजा लगाया जा सकता है। 
कोविड में ड्यूटीरत स्टाफ नर्स मिली कोरोना पॉजिटिव
शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण का मात्र एक पॉजिटिव केस चिन्हित हुआ। जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 149 पहुंच गई। यह पॉजिटिव केस स्वास्थ्य विभाग की स्टाफ नर्स के रूप में चिन्हित हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि स्टाफ नर्स की भर्ती कोविड-19 के लिये हुई थी और वह वैढऩ स्थित डीडीआरसी में संचालित कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी कर रही थी। उसे शुक्रवार को ही सर्दी, जुकाम की समस्या हुई थी, जिसकी सूचना उसने अपने अधिकारियों को दी और तत्काल ट्रू-नॉट मशीन से उसकी जांच कराई गई। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पायी गई। रिपोर्ट सामने आने के बाद संक्रमित स्टाफ नर्स को जयंत के कल्याण मंडप में निर्मित कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जबकि कोविड सेंटर में ही उसके संपर्क में रही, अन्य 3 स्टाफ नर्स को कोविड सेंटर में ही क्वारेंटाइन करा दिया गया है।
एक कोरोना संक्रमित रीवा रेफर
शुक्रवार की देर रात जिले से एक कोरोना संक्रमित को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार यह कोरोना संक्रमित एक ओबी कंपनी का कर्मचारी है। वह पुराने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। उसे सांस लेने में काफी ज्यादा तकलीफ हो रही थी और यह तकलीफ लगातार बढ़ती जा रही थी। जिसे लेकर आइसोलेशन के डॉक्टर्स भी काफी चिंतित थे और स्थिति ज्यादा गंभीर न होने पाये, इसके मद्देनजर उसे रेफर कर भेज दिया गया।
 

Created On :   8 Aug 2020 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story