राजबाई का चौपड़ा स्थित कुण्ड में डूबने से १६ वर्षीय छात्र की मोैत

16-year-old student died due to drowning in the pool of Rajbais Chopda
राजबाई का चौपड़ा स्थित कुण्ड में डूबने से १६ वर्षीय छात्र की मोैत
पन्ना राजबाई का चौपड़ा स्थित कुण्ड में डूबने से १६ वर्षीय छात्र की मोैत

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना शहर स्थित बाईपास मार्ग के आगें स्थित राजबाई के चौपडा स्थित कुण्ड में १६ वर्षीय बालक की डूबने से दुखद मौत हो गई। मृतक बालक शिवांग रावत उर्फ रिशु पिता विश्वकान्त रावत निवासी सिचाई कालोनी पन्ना शहर के स्थित लिस्युआनंद विद्यालय में कक्षा ११ वीं में अध्ययनरत होनहार छात्र था। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मृतक छात्र शिवांग रविवार को जागने के बाद सुबह लगभग ०६ बजे अपनी माँ श्रीमती सुगंधी रावत को यह कह कर घर से निकला कि वह अपने दोंस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जा रहा है और इसके बाद वह अपने ०५ अन्य मित्रों के साथ पन्ना शहर स्थित बाईपास के आगे राजबाई चौपड़ा पहँुच गया जहंा बने कुण्ड में उसके मित्र नहाने लगे। बालक शिवांग तैरना नही जानता था किन्तु इसके बावजूद वह भी कुण्ड के पानी में नहाने के लिये पहँुच गया और इसी दोैरान वह कुण्ड के गहरे पानी में डृब गया इसके कुछ देर बाद कुण्ड में नहा रहे दोस्तों ने उसे डूबते देखा तो एक-दो मित्र जो ने डुबकी लगाकर उसे ढूढने का प्रयास किया गया परंतु उन्हे सफलता नही मिली इसके बाद घबराये दोस्तों द्वारा फोन करके उसके घर में सूचना दी गई जिसे शिवांग का परिवार घबरा गया। सुबह लगभग ०९बजे परिवार में जानकारी पहँुची पडोसियों को भी इसकी जानकारी लगी और बालक के पडोस में रहने वाले उनके करीब अश्वनी श्रीवास्तव संतोष गर्ग मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ सिचाई कालोनी से लगभग ०५ किलोमीटर दूर राजबाई चोैपडा स्थित जहां बालक डूब गया था वहां पहँुचे सूचना प्राप्त होने पर सिविल लाईन चौकी प्रभारी सरिता तिवारी व प्रधान आरक्षक रामलखन मय पुलिस बल भी मौके पर पहँुच गई। कुण्ड में डूबे हुए बालक को निकालने के लिये नगर सेना के गोताखोरों को इंतजार किया था किन्तु उसी दौरान दो युवक जो कि पानी में अच्छे तरीके से तैरना जानते थे वे युवक पुलिस तथा अन्य लोगो ंसे अनुमति लेकर करीब १०-१२ फुट गहरे कुण्ड में उतर गये तथा डुबकी लगाकर डूबे बालक को उन्होने निकाला गया। बालक को जब निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। दुखद घटना से मौके पर सभी लोग रोंने बिलखने लगे मृतक बालक के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया तथा पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव को परिजनों को सौप दिया गया।   
माता-पिता का एकमात्र पुत्र था मृतक बालक  
जानकारी के अनुसार मृतक बालक शिवांग रावत उर्फ रिशु के पिता विश्वकांत रावत सेवानिवृत्त कर्मचारी है। शिवांग की माँ श्रीमती  सुगंधी रावत लिस्यु आनंद विद्यालय पन्ना में शिक्षिका है शिवांग की माँ जिस विद्यालय मेंं शिक्षिका है उसी विद्यालय में वह कक्षा११वीं में अध्ययनरत छात्र था एवं अपने माता-पिता की एकमात्र संतान था। दुखद घटना में अपनी इकलोैती संतान को खो देने से माता-पिता गहरे सदमे में डूब गये है। दुखद घटना की जानकारी मिलने पर लिस्यु आनंद विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ उन्हे सांत्वना देने के लिये पहँुच गये। परिजनो द्वारा पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिये प्रयागराज ले जाया गया।
डूबने से पहले कुण्ड में नहाते हुए दोस्तों की फोटो ली और दोस्तों को शेयर की 
मृतक छात्र शिवांग द्वारा डूबने से पहले कुण्ड में नहा रहे अपने ०५ मित्रों की मोबाइल से तस्वीर खीचीं और उस तस्वीर को उसने अपनी मामा की लडक़ी तथा अपने दोस्तों को शेयर कर पोस्ट की गई। इस तस्वीर को देखने के बाद शिवांग के मामा की पुत्री द्वारा तस्वीर कहां की है इस सवाल के साथ रिप्लाई किया गया किँन्तु उसे शिवांग का इंतजार के बाद भी मोबाइल में कोई जबाव नही मिला। शायद इस दौरान शिवांग पानी में डूब चुका था। 

Created On :   5 Sept 2022 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story