1650 परिचारिकाएं लामबंद आज से काम बंद आंदोलन

1650 hostesses mobilized from today work off movement
1650 परिचारिकाएं लामबंद आज से काम बंद आंदोलन
नागपुर 1650 परिचारिकाएं लामबंद आज से काम बंद आंदोलन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के सरकारी अस्पतालों की 1650 परिचारिकाएं आज से काम बंद आंदोलन करेंगी। सुबह 8 से 9 बजे तक सेवाएं नहीं देंगी। आंदोलन में मेडिकल, मेयो, सुपर स्पेशलिटी और ट्रामा केयर सेंटर की परिचारिकाएं शामिल होंगी। आंदोलन की घोषणा महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन ने की है। परिचारिकाओं द्वारा आंदोलन किए जाने से स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। नागपुर में 23 से 25 मई तक आंदोलन किया जाने वाला है। इसके बाद 26 व 27 मई को पूर्णकालिक काम बंद आंदोलन होगा। 28 मई से बेमियादी आंदोलन की घोषणा संगठन ने की है। 

नहीं पूरी की गईं मांगें

संगठन की प्रदेश सचिव सुमित्रा तोटे के अनुसार, सरकार के सामने विविध मांगें रखी गई हैं, जो पूरी नहीं होने के कारण आंदोलन करना पड़ रहा है। प्रमुख मांगों में परिचारिकाओं की भर्ती बाह्यस्रोत से अस्थायी तौर पर न कर सरकारी नियमानुसार सीधी व स्थायी भर्ती करने की है। अन्य मांगों में स्वास्थ्य सेवा को आधुनिक करने, केंद्र सरकार की तर्ज पर समान वेतन देने, प्रशासकीय तबादले रद्द करने का समावेश है। इन मांगों को लेकर परिचारिकाओं ने कुछ महीने पहले आंदोलन किया था। उस समय सरकार की तरफ से सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया था। बाद में इस विषय को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, इसलिए फिर से आंदोलन किया जा रहा है।

Created On :   23 May 2022 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story