- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- 17 कोरोना पॉजिटिव पाए गए -सतना की...
17 कोरोना पॉजिटिव पाए गए -सतना की कोरोना संदिग्ध महिला की मौत
डिजिटल डेस्क कटनी। आईसीएमआर लैब जबलपुर से सोमवार रात आई रिपोर्ट में शहर के गर्ग चौराहे में कोरोना ब्लास्ट हुआ। शनिवार को भेजे गए सेम्पल की रिपोर्ट में 17 केस पॉजिटिव आए, जिनमें 14 केस गर्ग चौराहा के निवासी हैं। इन संक्रमितों के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 265 हो गई। यहां कोरोना पॉजिटिव महिला के परिजनों सहित फस्र्ट कांटेक्टी के सेम्पल लिए गए थे। संक्रमित लोगों में नौ साल के बालक एवं 70 साल के गुजुर्ग शामिल हैं। वहीं कैमोर निवासी 25 साल के युवक, माधवनगर निवासी 39 साल 43 साल के पुरुष शामिल हैं। इनमें से 43 साल के व्यक्ति को हालत गंभीर होने पर रविवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर रेफर किया जा चुका है। जिले में अब 157 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं और छह की मौत हो चुकी हैं। एक्टिव केस की संख्या 102 है। वहीं सतना जिले के अमदरा की मृत महिला की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ.यशवंत वर्मा ने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है सभी को कोविड सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है और उनके सम्पर्क में आए लोगों को ट्रेस करके सेम्पल लिए जाएंगे।
सतना की कोरोना संदिग्ध महिला की मौत
जिला अस्पताल कटनी में भर्ती कोरोना संदिग्ध 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत से हड़कम्प मच गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी उसकी रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट आने तक उसका शव मर्चुरी में रखवाया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सतना जिले के अमदरा निवासी सुकवारादेवी लखेरा नाम महिला को सर्दी-खांसी के उपचार के लिए 8 अगस्त को जिला अस्पताल के कोविड संदिग्ध वार्ड में भर्ती किया गया था। उसी दिन सेम्पल लेकर जांच के लिए आईसीएमआर लैब जबलपुर भेजा था। रिपोर्ट आने के पहले ही सोमवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। आरआर टीम के प्रभारी डॉ.समीर सिंघई ने बताया कि महिला के परिवार के चार अन्य सदस्यों के भी सेम्पल जांच के लिए आईसीएमआर लैब जबलपुर भेजे गए हैं।
Created On :   11 Aug 2020 3:37 PM IST