नियम तोडऩे वाले 117 लोगों से 17 हजार वसूला जुर्माना

17 thousand recovered from 117 people for violating rules
नियम तोडऩे वाले 117 लोगों से 17 हजार वसूला जुर्माना
नियम तोडऩे वाले 117 लोगों से 17 हजार वसूला जुर्माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन में कुछ बंदिशें लगाई गई हैं और नियमों का पालन करने की हिदायतें दी गई हैं, लेकिन फिर भी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने बनाए गए नियमों को तोड़ रहे हैं। कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर गठित अधिकारियों की टीम ने बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों में घूमने वाले और बिना मास्क लगाए कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को 117 लोगों से 16 हजार 950 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की है। दुकानदारों से कहा गया है कि वे खुद मास्क लगाएँ, ग्राहकों को भी मास्क लगाने प्रोत्साहित करें, दुकान में सेनिटाइजर रखें, ग्राहकों और खुद के हाथ को समय-समय पर सेनिटाइज करते रहें। दुकान में एक साथ 5 ग्राहकों को इकट्ठा न होने दें। 
कहाँ कितना जुर्माना -अनुविभाग स्तर पर कार्यवाही 
अनुविभागवार की गई कार्यवाही में अधारताल अनुविभाग के अंतर्गत मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने आदि के 5 प्रकरणों में 1050 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। जबकि सिहोरा अनुविभाग में इन्हीं मामलों के 43 प्रकरणों में 4 हजार 900 रुपए की राशि वसूली गई। वहीं शहपुरा अनुविभाग में 69 प्रकरणों में 11 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई। 

 

Created On :   30 May 2020 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story