अंधेरे में 18 गौ-शाला, सोलर सिस्टम का मामला भोपाल में अटका

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अंधेरे में 18 गौ-शाला, सोलर सिस्टम का मामला भोपाल में अटका


डिजिटल डेस्क कटनी। गौसंवर्धन के लिए प्रदेश में नई गौ केबिनेट का गठन तो गया लेकिन यहां पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के समय शुरू किया गया गौशालाओं का प्रोजेक्ट ही अधूरा है। जिले मेें दो साल पहले 30 गौशालाएं स्वीकृत हुई थीं। आठ करोड़ रुपये की लागत से गौशालाएं तो तैयार हो गई लेकिन 30 में से 18 गौशालाएं शुरू ही नहीं हो पाई है। क्योंकि यहां अब तक विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है। इन 18 गौशालाओं तक बिजली पहुंचना भी मुश्किल है तक यहां से सोलर सिस्टम का प्लान बनाकर भोपाल भेजा गया। अब जब तक भोपाल से सोलर सिस्टम के लिए राशि जारी नहीं होती तब तक 18 गौशालाओं का शुरू होना मुश्किल है।
बिन बिजली सब सून-
पशु पालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लखाखेरा, पटीकला, पथराड़ी पिपरिया, रामपाटन, बरतरा, सुपेली, भमका, खम्हरिया, उमरियापान, कन्हवारा, घनिया, बडग़ांव, पौंड़ी, घुन्नौर, कांटी बिजली नहीं है। बिजली नहीं होने से पानी, चारा की व्यवस्था करना मुश्किल होगा। जिला पंचायत को सोलर सिस्टम के लिए एक करोड़, 18 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा है। जिला पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव गौ संवर्धन बोर्ड भोपाल को प्रस्ताव भेजा गया है और वहीं से सोलर सिस्टम की कार्यवाही होना है। बिजली की व्यवस्था होने पर ही नलकूप का खनन होगा। जिससे यहां गौवंश को पीने का पानी, हरे चारा की व्यवस्था हो सके। यह तभी संभव है जब बिजली की व्यवस्था हो।
भोपाल में फंड की कमी-
बताया गया है कि गौसंवर्धन बोर्ड में भी बजट की कमी है। जिससे सोलर सिस्टम की टेंडर प्रक्रिया रुकी पड़ी है। गौ केबिनेट का गठन के बाद सोलर सिस्टम का मामला एक बार फिर लटक गया है। चूंकि यह योजना पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शुरू की थी। वर्तमान प्रदेश सरकार का इस पर क्या रुख है यह आने वाले समय में ही पता चलेगा। तब तक शेष गौशालाओं के शुरू होने का मामला अधर में ही रहेगा।
यहां शुरू हो चुकी हंै गौशालाएं-
पशु पालन विभाग के अनुसार जिले में 12 गौशालाएं प्रारंभ हो चुकी है। इन गौशालाओं में मवेशियों के चारा आदि की व्यवस्था के लिए राशि का आवंटन भी जारी हो चुका है। लखाखेरा में 80, बछरवारा में 40, बरन महगवां में 25, पटवारा में 63, इमलिया में 58, रीठी जमुनिया में 99, ढीमरखेड़ा पाली में 23, भूला में 12, विजयराघवगढ़ के बकठा में 98, नन्हवारा में 05, पथरेहटा में 96, बहोरीबंद के पठरा में 49 गौवंश हैं।
इनका कहना है-
जिले की 30 में से 12 गौशालाओं का संचालन शुरू हो चुका है। 18 गौशालाओं में सोलर सिस्टम के लिए गौसंवर्धन बोर्ड को जिला पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव भेजा गया है। सोलर सिस्टम की प्रक्रिया भोपाल से ही फाइनल होना है। गौशालाएं बनकर तैयार हैं, बिजली की व्यवस्था होते ही संचालन शुरू हो जाएगा।
-डॉ.आर.पी.एस.गहरवार

Created On :   21 Nov 2020 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story