नवनिर्वाचित पार्षदों में 18 ग्रेज्युएट, इसमें 8 महिला पार्षद शामिल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने की है, एमकॉम तक की पढ़ाई नवनिर्वाचित पार्षदों में 18 ग्रेज्युएट, इसमें 8 महिला पार्षद शामिल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। नव गठित नगरपालिका परिषद की कमान शिक्षित और जानकार प्रतिनिधियों के हाथों में होगी। चुने गए नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने जहां एमकाम तक की शिक्षा ग्रहण किया है, वहीं परिषद में पहुंचे 39 पार्षदों में 18 गे्रज्युएट हैं। नव निर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल एमकाम हैं। उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली ने एमकाम के साथ एलएलबी की डिग्री भी हासिल किया है। इनके अलावा होल्कर सिंह ने भी बीए के साथ एलएलबी तक की पढ़ाई की है। परिषद में पहुंची 22 महिला पार्षदों में 8 स्नातक हैं तो 4 ने 12 वीं तक तथा 3 ने 10 वीं और आठवी तक पढ़ाई की है। एक महिला पार्षद निरक्षर हैं। 

10 पुरुष पार्षद हैं स्नातक

चुने गए 17 पुरुष पार्षदों में 10 ने स्नातक तक की शिक्षा ली है। स्नातक तक पढ़ाई करने वालों में घनश्याम जायसवाल, प्रवीण शर्मा डोली, होल्कर सिंह, राकेश सोनी बीएससी, संतोष रावत बीए, विकास तिवारी बीएससी, शक्ति लक्षकार बीए, प्रेमप्रकाश सोनी बीए, आशुतोष यादव व दानिस अहमद स्नातक हैं। पूणेंदु मिश्रा ने बीकाम द्वितीय वर्ष तक तथा संजीव प्रताप सिंह, अनमोल वर्मा व सुशील रजक ने हायर सेकेंडरी तक पढ़ाई की है।

2 महिला पार्षद स्नातकोत्तर

नव निर्वाचित 22 महिला पार्षदों में 2 श्रृद्धा निगम एवं आरती गुप्ता ने एमए तक की पढ़ाई की है। वहीं सीमा पटेल बीए, सुभद्रा सिंह स्नातक, विनीता पांडेय बीए, रेखा तिवारी बीए व पीजीडीसीए, सुगंधिता सराफ बीए, रजनी सिह स्नातक, भावना राठौर बीएससी, कमला जायसवाल हासे, विधि सिंह, कुतला दीक्षित, मधु गौतम व आयुषी गजभिए ने 12 वीं, उर्मिला चौधरी व राजकुमारी यादव ने 10वी तथा प्रमिला सिंह, कुंदन पांडेय व संगीता कटारे ने 8 वीं तक शिक्षा ली है।
 

Created On :   15 Oct 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story