टीकमगढ़ में 18 और निवाड़ी में सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले

18 new corona positives in Tikamgarh and seven in Niwari
 टीकमगढ़ में 18 और निवाड़ी में सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले
 टीकमगढ़ में 18 और निवाड़ी में सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले

डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को टीकमगढ़ जिले में 18 और निवाड़ी में 7 नए कोविड पेशेंट मिले हैं। टीकमगढ़ शहर में 10 और खरगापुर में 7, जतारा में एक मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं निवाड़ी जिले के मुडारा में 2, चकरपुर में 4 तथा 1 ऊमरी में कोविड पेशेंट मिले हैं। दोनों जिलों में अब तक 337 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से 237 स्वस्थ हो चुके हैं। निवाड़ी जिले में 39 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से 19 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 
 इंद्रपुरी में मिले सबसे ज्यादा मरीज 
रविवार शाम 6 बजे स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 घंटे का कोरोना बुलेटिन जारी है। जिसमें सबसे अधिक 5 मरीज शहर की इंद्रपुरी कॉलोनी से मिले है। यहां एक ही परिवार से दो पुरुष 34 व 59 साल के और महिला 58 साल को कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके अलावा अलग अलग परिवार से दो पुरूषों को भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी हुई है। जिनकी उम्र 54 व 62 वर्ष बताई गई है। इसके अलावा शहर के बैकुण्ठी क्षेत्र से 51 साल की एक महिला जो पूर्व संक्रमित परिवार से बताई गई है। इसके साथ ही पपौरा चौराह से पहले से संक्रमित परिवार से 51 वर्षिय एक महिला, नंदीश्वर कालोनी से 28 साल की एक महिला, नरैया मोहल्ला से 88 साल का एक पुरूष को कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। 
खरगापुर नगर में दो बच्चों सहित मिले 7 नए मरीज, जतारा में हुई एक की पुष्टि  
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में रविवार को खरगापुर नगर में 7 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें पांच पुरुष और दो महिलाएं है। पांच पुरूषों में दो बच्चें जिनकी उम्र 6 व 8 साल बताई गई है। इसके अलावा 28 ,36 व 68 साल के पुरूष में संक्रमण पाया गया है। दो महिलाओं की उम्र 38 व 65 बताई गई है। वहीं जतारा में एक पुरुष की पुष्टी हुई है जिसकी उम्र 42 साल बताई गई है।
निवाड़ी में 208 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी
निवाड़ी जिले में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 208 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
 

Created On :   27 July 2020 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story