- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फिर मिले 18 नए पीडि़त, घरों में पनप...
फिर मिले 18 नए पीडि़त, घरों में पनप रहे लार्वा ने और बढ़ाई परेशानी, लैबों में कतार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में डेंगू बुखार हर दिन अपने पैर पसार रहा है। निचली बस्तियों, पॉश एरिया, कॉलोनियों से लेकर यह गाँवों में भी लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इस संक्रमण के मंगलवार को 18 नये मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने आईसीएमआर व अन्य जाँच लैब में जो 181 नमूने जाँच के लिए भेजे, उनमें से 18 सैंपल को पॉजिटिव बताया गया। इन प्रकरणों को मिलाकर अब तक अधिकृत रूप से इस सीजन में डेंगू बुखार से 333 लोग पीडि़त हो चुके हैं। इनमें से अभी 60 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। इन अधिकृत मामलों से अलग सच्चाई यही है िक शहर में सैकड़ों की संख्या में लोग इस जानलेवा बुखार की चपेट में आ गए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के चलते हॉस्पिटल में बेड मिलना मुश्किल हो गया है। जाँच के लिए लैबों में सैम्पलों की कतार लगी हुई है।
डेंगू में भर्ती होना क्यों जरूरी
विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू बुखार का सीधा कोई इलाज नहीं, इस पर दूसरे तरह से चिकित्सक नियंत्रण करते हैं। इस बुखार में मरीजों को भर्ती करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि ब्लड के प्लेटलेट्स काउंट ज्यादातर मामलों में सीधे नीचे आ जाते हैं। इन हालातों में मरीजों की हालत अचानक खराब हो जाती है। मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. अजय तिवारी कहते हैं िक कई बार जो प्लेटलेट्स काउंट 2 या 3 लाख प्रति माइक्रोलीटर होता है, वह 24 घंटे में 20 से 25 हजार हो जाता है। इस तरह की दशा में लगातार निगरानी के साथ चिकित्सीय परामर्श की जरूरत होती है। प्लेटलेट्स घटने पर लापरवाही की तो यह जानलेवा साबित होता है।
ये लक्षण, तो सतर्क रहें
* जोड़ों में बुखार के साथ दर्द।
* मांस पेशियों में दर्द।
* शरीर में रूखापन खुजली जैसा लगना।
* सिर में बुखार के साथ दर्द होना।
* संक्रमण ज्यादा बढऩे पर ब्लीडिंग होना।
* ब्लड में प्लेटलेट्स काउंट घट जाना।
Created On :   8 Sept 2021 1:49 PM IST