- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 18 तोला सोने के जेवर ,4 लाख रूपये...
18 तोला सोने के जेवर ,4 लाख रूपये नगद , देशी 2 पिस्टल, 31 नग जिंदा कारतूस जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । दर्जन भर से ज्यादा चोरी राहजनी लूट आदि वारदातों को अंजाम देने वाले तीन कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनसे घातक हथियारों सहित 12 लाख रूपयें से भी ज्यादा का माल व नगदी वरामद किया है । तीनों आरोपियों पर दस दस हजार रूपये का ईनाम था । पुलिस के अनुसार यहां लगातार घटित हुई चोरी राहजनी की घटनाओं को देखते हुए कुख्यात बदमाश 1-प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उर्फ प्रिंस मल्लाह पिता कुंजी लाल मल्लाह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खेरी मोहल्ला शहपुरा भिटैानी थाना शहपुरा हाल वसुंधरा कालोनी कोतवाली2-संजय शर्मा उर्फ गोलू शर्मा पिता संतोष कुमार शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अंधुआ थाना पनागर हाल निवासी लटकारी का पड़ाव थाना लार्डगंज 3-दुर्गेश पटैल पिता मोहन लाल पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी तुलसीनगर कमल बारात घर के सामने कोतवाली पर नजर रखी तो तीनों नकबजनों के सकूनत से फरार पाये जाने पर परिजनो से चोरी के संबंध मे सघन पूछताछ की गई । जिसमे पाया गया कि फरार आरोपी प्रेमनाथ द्वारा अपने बेटे मोहित मल्लाह, पत्नी बसंती मल्लाह, व दूसरी पत्नी दीक्षा मल्लाह, दामाद चंदन मल्लाह को तथा संजय शर्मा उर्फ गोलू के द्वारा अपने पिता संतोष शर्मा व भाई संदीप शर्मा को व दुर्गेश पटेल के द्वारा अपनी पत्नी सुष्मिता पटेल एवं रोहित मल्लाह, सुरेन्द्र मल्लाह को चोरी किये गये सोने चाँदी के जेवरात तथा नगदी रूपये अलग-अलग प्रकार से घर मे छिपाकर रखने दिये और फरार हो गये है।
पिता प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एवं पिता के दोस्त संजय शर्मा उर्फ गोलू एवं दुर्गेश पटेल के साथ मिलकर चोरी करने वाले बेटे मोहित मल्लाह एवं पत्नि बसंती मल्लाह, व दूसरी पत्नी दीक्षा मल्लाह, दामाद चंदन मल्लाह, तथा संतोष शर्मा, संदीप शर्मा, सुष्मिता पटेल, रोहित मल्लाह, सुरेन्द्र मल्लाह को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ करते हुये नगद 8 लाख 85 हजार रूपये सोने के 19 तोला वजनी एवं चांदी के 5 किलो 460 ग्राम वजनी 21 लाख रूपये तथा प्रयुक्त किये गये हथियार 3 रॉड, 2 कटर, 4 पेचकस, 2 पिंचिस, 1 आरी जप्त करते हुये फरार शातिर नकबजन प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एवं संजय शर्मा तथा दुर्गेश पटेल की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।
मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के प्रकरण में फरार शातिर नकबजन प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह एवं संजय उर्फ गोलू शर्मा, दुर्गेश पटैल के साथ मोटर सायकिल से दुर्गेश पटैल के घर तुलसीनगर कमल बरात घर के सामने आये हैं । सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा तुलसीनगर कमल बरात घर के सामने दुर्गेश पटैल के घर पास दबिश दी जहॉ एक बिना नम्बर की मोटर सायकल के पास तीन व्यक्ति खड़े थे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे ।इन्हेेंं घेराबंदी कर पकड़ा गया । नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उर्फ प्रिंस मल्लाह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खेरी मोहल्ला शहपुरा भिटैानी थाना शहपुरा हाल वसुंधरा कालोनी कोतवाली एवं संजय शर्मा उर्फ गोलू शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अंधुआ थाना पनागर हाल निवासी लटकारी का पड़ाव थाना लार्डगंज तथा दुर्गेश पटैल उम्र 29 वर्ष निवासी तुलसीनगर कमल बारात घर के सामने कोतवाली बताया । तलाशी लेने पर प्रेमनाथ उर्फ पप्पू मल्लाह उर्फ प्रिंस मल्लाह पैंट की कमर में तरफ एक देशी पिस्टल जिसकीं मैगजीन में 9 राउण्ड लोड थे एवं पेंट की तरफ की जेब में रखी दूसरी मेगजीन में जिसमें 9 राउण्ड लोड थे रखे मिला एवं संजय शर्मा उर्फ गोलू अपनी पैंट की कमर मे एक पिस्टल खोसे एवं पैंट की जेब में 10 कारतूस एवं 1 खाली कारतूस का खोका रखे मिला तथा आरोपी दुर्गेश पटैल उम्र 29 वर्ष निवासी तुलसीनगर कमल बारात घर के सामने कोतवाली तलाशी लेने पर कमर मे एक बटनदार धारदार चाकू खोंसे मिला। तीनों आरोपियों के कब्जे से देशी 2 पिस्टल, 28 नग जिंदा कारतूस, 1 नग खाली कारतूस तथा 1 चाकू एवं घटना में प्रयुक्त 1 खाली एवं 3 जिंदा कारतूस एवं मोटर सायकिल बिना नम्बर की तथा चुराये हुये सोने के हार, चूडियॉ, मंगलसूत्र, लाकेट, अंगूठी, टाप्स, नथ, हाय, वजनी 18 तोला, एवं नगद 4 लाख रूपये जप्त किए गए ।
Created On :   18 Aug 2021 3:54 PM IST