- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 19 trains running from Jabalpur increased problems of staff in canceled-canceled trains till 31 March
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर से चलने वाली 19 ट्रेनें 31 मार्च तक कैंसल -रवाना हो चुकी ट्रेनों में गए स्टाफ की परेशानियाँ बढ़ीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर से चलने वालीं 19 गाडिय़ों गोंडवाना एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, मप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, ओवरनाइट एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस , पुणे स्पेशल, बांद्रा स्पेशल, जम्मूतवी एक्सप्रेस, अटारी स्पेशल, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, सिंगरौली इंटरसिटी और गरीबरथ एक्सप्रेस, पुणे स्पेशल, बांद्रा स्पेशल, त्रिवेन्द्रपुरम स्पेशल और रीवा इंटरसिटी को 31 मार्च तक कैंसल करने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बसंत शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस की रोकथाम और यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लिया गया है।
जबलपुर से रवाना हो चुकी ट्रेनों में गए स्टाफ की परेशानियाँ बढ़ीं
जबलपुर स्टेशन से देश के विभिन्न शहरों की ओर रवाना हो चुकीं ट्रेनों में ड्यूटी पर गए रेलवे स्टाफ के साथ निजी कंपनियों के कर्मियों की चिंता इस बात को लेकर बढ़ गई है िक रेलवे बोर्ड ने 31 मार्च तक देश भर में चलने वालीं सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है। ऐसे में दूसरे शहरों की ओर ड्यूटी पर गया रेलवे स्टाफ गंतव्य स्टेशन तक तो पहुँच जाएगा लेकिन 23 मार्च से लेकर 31 मार्च तक वापसी की कोई उम्मीद न दिखाई देने से रेलवे स्टाफ की परेशानी बढ़ जाएगी। वहीं दूसरे शहरों में फँस गए स्टाफ को लेकर रेल कर्मचारियों के परिजनों की चिंता भी बढऩे लगी है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में लॉक डाउन 26 मार्च तक
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर शहर पूरी तरह बंद रहा, जागरूक जनता ने दिया पूर्ण सहयोग - पुलिस दे रही समझाइश
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर की सभी शराब दुकानें बन्द -शराब के विक्रय, परिवहन , संग्रहण पर भी रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुल सचिव सस्पेंड - भेजे गए जबलपुर, डा.अजय कुमार को प्रभार
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोनावायरस के 4 मरीज मिले