- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- टीकमगढ़ में 193 और निवाड़ी में...
टीकमगढ़ में 193 और निवाड़ी में मिले 22 कोविड पेशेंट
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का टीकमगढ़-निवाड़ी जिले में बुधवार को दोहरा शतक पार हो गया है। टीकमगढ़ के 193 और निवाड़ी जिले में अब तक कुल 22 कोविड पेशेंट मिले हैं। बुधवार को 31 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इससे पहले सोमवार को 24 और मंगलवार को 20 संक्रमित मरीज मिले थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले में बुधवार को 31 कोरोना संक्रमित मरीजों की एंट्री हुई है। जिनमें टीकमगढ़ शहर के 27 कोविड पेशेंट शामिल हैं। ढोंगा में सर्वाधिक 9 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 65, 40 और 38 वर्षीय तीन महिलाएं शामिल हैं। एक 70 वर्षीय बुजुर्ग, 42, 40 और 25 वर्षीय युवाओं के अलावा 13 और 10 साल के दो बच्चे भी कोरोना संक्रमित हैं। यह मूलत: नारगुड़ा दरवाजा, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के निवासी हैं, जो ढोंगा में क्वारेंटाइन हैं। बौरी दरवाजा में 46 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। चकरा तिगैला निवासी पूर्व से संक्रमित परिवार के एक 54 वर्षीय सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोतवाली के पास रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना निकला है। मामौन दरवाजा और पुलिस लाइन में एक-एक महिला संक्रमित मिली है। इनके अलावा बड़ागांव तहसील के गुचई मबई गांव में 14 साल की लड़की को कोरोना निकला है। मोहनगढ़ तहसील के इकबालपुरा में 10 वर्षीय बच्ची कोरोना संक्रमित मिली है।
दोनों जिलों में हैं 132 एक्टिव कोविड पेशेंट
दोनों जिलों में अब तक कुल 3634 सैम्पल लिए गए हैं। जिनमें टीकमगढ़ के 3029 और निवाड़ी जिले के 605 सैम्पल शामिल हैं। इनमें से अब तक 200 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। टीकमगढ़ में 193 और निवाड़ी जिले में 22 कोविड पेशेंट मिले हैं। कोरोना से अब तक 6 मौत हुई है। जिनमें एक युवक की झांसी में मौत भी शामिल है। टीकमगढ़ के 67 और निवाड़ी के 11 कुल 78 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। टीकमगढ़ जिले में 121 और निवाड़ी में 11 कुल 132 एक्टिव कोविड पेशेंट हैं। टीकमगढ़ में 2289 और निवाड़ी में 453 कुल 2742 रिपोर्ट निगेटिव आई है।
24 घंटे में एक बार आएगा कोरोना बुलेटिन
जिला प्रशासन अब 24 घंटे में सिर्फ एक बार प्रतिदिन शाम 6 बजे कोरोना बुलेटिन जारी करेगा। बताया गया है कि जिले से बाहर सागर-ग्वालियर आदि स्थानों पर भेजे जाने वाले सैम्पल की रिपोर्ट रात 8-9 बजे के बाद आती है। इसलिए बुलेटिन में विलंब हो जाता था। इसलिए अब 6 से 6 पूरे 24 घंटे की रिपोर्ट की समरी एक साथ जारी की जाएगी। जिला प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि भ्रामक पोस्ट मैसेज से भ्रमित न हों। जिला प्रशासन पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ कार्य कर रहा है।
Created On :   16 July 2020 3:43 PM IST