प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभाविन्त होगें १९६२ हितग्राही

1962 beneficiaries will be benefited from the Prime Ministers Housing Scheme
प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभाविन्त होगें १९६२ हितग्राही
पन्ना प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभाविन्त होगें १९६२ हितग्राही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्थानीय मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिेंह के सक्रिय प्रयासों के फलस्रूप पन्ना नगर पालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत १९६२ नवीन हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिलेगा। जिसमें पन्ना शहर में शामिल हुई ०६ ग्राम पंचायतों मोहनपुरवा,गहरा एनएमडीसी, कुंजवन, पुराना पन्ना, पुरूषोत्तमपुर, जनकपुर के ११७७ तथ नगरीय क्षेत्र के ७८५ हितग्राहियों के नाम शामिल है। नगर पालिका द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया गया है कि मंत्री श्री सिंह के निर्देश पर शहरी तथा शहर में शामिल की गई ०६ ग्राम पंचायतों में निवासरत हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास योंजना के तहत आवास निर्माण के लिये आवेदन पत्र मगाये गये थे। जिनका सर्वेक्षण एवं सत्यापन उपरांत पात्र हिताग्राहियों की सूची तैयार की गई तथा सूची को दिनांक २७ जनवरी एवं ३० जनवरी २०२२ को कलेक्टर द्वारा अनुमोदन किया गया। अनुमोदित सूची राज्य शासन को भेजी गई। पन्ना विधायक श्री सिंह द्वारा प्रयास करते हुये नवीन सूची के अनुमोदन करवाने की कार्यवाही की गई अनुमोदित दोनों सूचियां नगर पालिका पन्ना को प्राप्त हो चुकी है तथा पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार आवास निर्माण के लिये राशि स्वीकृत कर प्रदान की जायेगी जिससे वे अपने पक्के मकान का निर्माण कार्य कर सके। 

Created On :   30 March 2022 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story